वैक्सीनेशन अभियान 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगा टीका
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता:- जिला देवास मध्य प्रदेश-दिलीप शिन्दे:देवास, 03 जनवरी 2022/ पूरे प्रदेश के साथ ही देवास जिले में भी 3 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। जिले में सभी विकासखंडों मे जिसमें शिक्षण संस्थाओं, स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर भी केंद्र बनाए गए हैं। बच्चों में भी वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।वैक्सीनेशन अभियान 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगा टीका उन्होंने बच्चों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों को बताया कि यह वैक्सीन सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है। जिन्होंने आज वैक्सीन लगवाई है वह अपने अन्य दोस्तों को भी बताएं। साथ ही स्कूल संचालकों व स्टाफ से भी कहा है कि बच्चों को संपर्क कर बुलाए और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं। इसमें प्रशासनिक अमले के साथ ही सभी स्कूलों, जनप्रतिनिधिगण सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए सभी सक्रिय होकर अभियान में भागीदारी करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |