up news : मुरादाबाद से चलेंगी ई- बस सीएम योगी आदित्यनाथ नए साल में राज्य को कई सौगात दें रहे हैं – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

up news : मुरादाबाद से चलेंगी ई- बस सीएम योगी आदित्यनाथ नए साल में राज्य को कई सौगात दें रहे हैं

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 up : मुरादाबाद से चलेंगी ई- बस सीएम योगी आदित्यनाथ नए साल में राज्य को कई सौगात दें रहे हैं

मुरादाबाद में से चलेंगी ई- बस सीएम योगी आदित्यनाथ नए साल में राज्य को कई सौगात दें रहे हैं।इसी क्रम में पश्चिमी यूपी के 7 जिलों में भी ऐसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी से लोकभवन से ई-बसों का लोकार्पण करेंगे। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि आगरा, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद और बरेली में 12-12 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, साथ ही शाहजहांपुर में 9, मेरठ में 10 व अलीगढ़ में 8 ई बसें चलाई जाएंगी। मुरादाबादकीबातकीजाए शहर में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने के लिए मैनाठेर स्थित इलेक्ट्रानिक चार्जिंग बस डिपो का निर्माण लगभग पूरा है।अब चार्जिंग डिपो समेत हर पांच किमी पर शहर में भी चार्जिंग

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
: ( ​सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 जनवरी – 2021 मंगलवार । 

प्वाइंट लगाए जाने पर जोर है।एक बार चार्जिंग होने के बाद स्मार्ट बस लगभग 100 किमी चलेगी, लेकिन, शहर में दौड़ते वक्त बैटरी खत्म होने की संभावनाएं भी रहेंगी। इसके लिए शहर में चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे। लाकड़ी फाजलपुर में बनाए गए सिटी बस डिपो में बसों को चार्ज करने, मरम्मत करने, सफाई करने आदि की व्यवस्था को देखा जाएगा।लखनऊ से आठ इलेक्ट्रिक बस सोमवार को मुरादाबाद पहुंच जाएंगी। *ईबसोंके_रूट बसों के संचालन के लिए तीन मार्ग प्रस्तावित किए गए हैं। जिनमें एक रूट पर बसें टीएमयू के आगे से चलकर मुरादाबाद शहर में आएंगी और रामपुर दोराहा तक जाएंगी। दूसरे रूट पर कांठ रोड के भटावली से चलकर शहर में आएंगी और हनुमान मूर्ति तक जाएंगी। तीसरे रूट की बसें दलपतपुर से चलकर काशीपुर दोराहा तक चलेंगी। भटवाली, टीएमयू से शहर के विभिन्न स्थानों के लिए सिटी बसें चलाई जानी हैं। इलेक्ट्रिक सिटी बस पूरी तरह से एसी है। इसका किराया भी निर्धारित किया है। इसमें सफर करने के ल‍िए तीन किलोमीटर तक 10 रुपये, छह किलोमीटर तक 15 रुपये, दस किलोमीटर तक बीस रुपये, 14 किलोमीटर तक 25 रुपये, 19 किलोमीटर तक 30 रुपये, 24 किलोमीटर तक 35 रुपये और 30 किलोमीटर तक 40 रुपये किराया देना होगा। मंडलायुक्त ने बताया कि बसों का संचालन करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को बसें मुरादाबाद पहुंच जाएंगी और मंगलवार को झंडी दिखा दी जाएगी। इन बसों की समय सारणी सोमवार को तय की जाएगी। प्रदूषणमुक्तहोगाबसोंका_संचालन इलेक्ट्रिक बस होने के कारण इनसे प्रदूषण नहीं के बराबर रहेगा। प्रत्येक बस में तीस सीटें लगी हैं। बस एक बार में तीस यात्री लेकर चलेगी। लोगों को बसों का लंबा इंतजार न करने पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए स्टापेज और समय सारणी बनाई जाएगी। ये बसें आरामदायक होने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी तैयार की गई। इनमें चढ़ने के लिए पायदान नीचे बनाए गए हैं, ताकि बच्चे महिला और बुजुर्ग आसानी से चढ़ सकें।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!