ayodhya news : अयोध्या ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा कम्बल वितरण कार्यक्रम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा कम्बल वितरण कार्यक्रम
डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद विकास सेवा समिति के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा कम्बल वितरण कार्यक्रम । अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में लंबे समय से गरीब व मजदूर असहाय परिवारो का सहारा बनकर ,सेवा की भावना रखते हुए गरीबों व असहाय परिवारों की मदद् का वीणा लेकर लोगों की सेवा की परम्परा लगातार निभाते नजर आ रहा हैं, मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बताया कि गरीबों को सेवा सबसे बड़ी सेवा है,इस बर्ष कड़ाके की ठंड के चलते ग्रामीण लोगों की ठंड से मौत न हो , गरीबों की ठंड से मौत न हो ,जिस पर विचार करते हुए
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 जनवरी – 2021 मंगलवार ।
ग्यारह हजार कम्बल वितरण का अभियान चलाया जा रहा हैं,जिस कड़ी में बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के पातूपुर दोहरी में चिन्हित गरीब परिवारों की वृद्ध महिलाओं व पुरूषों को व्यापक पैमाने पर कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा हैं, इसके पूर्व तहसील क्षेत्र के गुन्धौर ,बल्लीपुर वासुदेवपुर सूल्हेपुर सूरा सराय लुफ्ता बाद बछौली रामपुर भगन, शेरपुर सहित एक दर्जनों से अधिक गांव में पहुंचकर बेसहारा असहाय निराश्रित गरीब की बस्तियों में जाकर ठंड में ठिठुर रहे गरीब तबके के लोगों को कंबल बांटकर मानवता व दया भाव फर्ज अदा कर रहे हैं। समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं भी कोई गरीब और मजलूम कंबल भी दिखे तो तुरंत हमसे संपर्क करें उसकी मदद जरूर की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कहां समाज में यदि आसपास में यदि कोई इस प्रकार से पीड़ित हैं,उसकी मदद् के लिए लोगों को आना चाहिए और निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए ,सेवा ही परम धर्म हैं, इसलिए गरीबों की सेवा से अच्छा और अन्य कार्य। सर्वोपरि नहीं ,यही भावना रखते हुए हम आज हम मंगलवार को पातूपुर दोहरी में पचासों की संख्या लोगों को कंबल वितरित किया गया जिसमें गयाप्रसाद, शिवराम, रामतीरथ, पच्चम, दुलारा देवी, शान्ती देवी, पारसनाथ, अनूप कुमार, रामगरीब,मायाराम वर्मा,हौसला, मायावती, मिहिलाल ,शिवराम, मुन्ना वर्मा ,बृजलाल ,शिवकुमार,राजदेव ,जमुना ,मातादीन ,प्रदीप,विनोद ,सुरेश,राजेंद्र ,कलावती,आदि। आदि लोग कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |