vidhansabh pliy : पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक
पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडी समिति प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें श्री रवि गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें अटल सेना युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता जी ने माला पहनाकर रवि गुप्ता जी का अभीवादन किया और सभी साथियो से वार्ता भी कराई* सबका साथ सबका विकास आप की सरकार बीजेपी की सरकार पलिया कला खीरी को जिला बनाना है। रवी गुपता ने यह आसवासन दिया नगर उपाध्यक्ष=प्रशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष=अनंकित गुप्ता महा मंत्री= प्रेम गुपता नगर मंत्री=लाभ सिंह कोषाआधयक्ष=निशांत कुमार साथियो के साथ उपसथित रहै।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) पलिया : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 जनवरी – 2021 मंगलवार ।
पलिया भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडी समिति प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें श्री रवि गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें अटल सेना युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता जी ने माला पहनाकर रवि गुप्ता जी का अभीवादन किया और सभी साथियो से वार्ता भी कराई* सबका साथ सबका विकास आप की सरकार बीजेपी की सरकार पलिया कला खीरी को जिला बनाना है। रवी गुपता ने यह आसवासन दिया नगर उपाध्यक्ष=प्रशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष=अनंकित गुप्ता महा मंत्री= प्रेम गुपता नगर मंत्री=लाभ सिंह कोषाआधयक्ष=निशांत कुमार साथियो के साथ उपसथित रहै।की सरकार पलिया कला खीरी को जिला बनाना है। रवी गुपता ने यह आसवासन दिया नगर उपाध्यक्ष=प्रशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष=अनंकित गुप्ता महा मंत्री= प्रेम गुपता नगर मंत्री=लाभ सिंह कोषाआधयक्ष=निशांत कुमार साथियो के साथ उपसथित रहै।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |