हापुड़ वार्ड मेंबर का यूनियन बना जनशक्ति पार्टी ने किया संगठन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हापुड़ वार्ड मेंबर का यूनियन बना जनशक्ति पार्टी ने किया संगठन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हापुड़ वार्ड मेंबर का यूनियन बना जनशक्ति पार्टी ने किया संगठन 
हापुड़ वार्ड मेंबर का यूनियन बना जनशक्ति पार्टी ने किया संगठन विस्तार,रजनीश प्रताप उर्फ गोलू बने बक्सर जिलाध्यक्ष- janshakti-party जनशक्ति संगठन ने वार्ड मेंबर (पंचायत सदस्य) का यूनियन तैयार कर रहा है इसके लिए संगठन का पंचायत सदस्य (वार्ड मेंबर) मोर्चा का गठन कर बक्सर जिला का अध्यक्ष बनाया है । चौगाई पंचायत के पंचायत सदस्य रजनीश प्रताप उर्फ गोलू सिंह को संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह और जिला प्रवक्ता नन्दलाल पंडित ने कार्यालय में प्रमाणपत्र देकर पंचायत सदस्य मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया । जिलाध्यक्ष टिंकू सिंह व प्रवक्ता नन्दलाल पंडित ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछली बार अनेक मुखिया जी लोग ज्यादातर वार्ड मेंबरों को उनके हक

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
हापुड़ : ( दयानंद कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-6 जनवरी – 2021 गुरवार ।

अधिकार से वंचित रखे थे पर वार्ड मेंबरों का कोई संगठन न रहने से वार्ड मेंबरों की आवाज नहीं उठ सका। पर इस बार अब ऐसा नहीं होगा । संगठन के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहबादी व प्रदेश अध्यक्ष डा. क्रांति सिंह के निर्देश पर पंचायत सदस्यों व पंच का यूनियन बनाया गया है। और संगठन के माध्यम से मुखिया व सरपंच द्वारा उपेक्षित वार्ड मेंबरों व पंचो की आवाज उठाई जायेगी। पंचायत सदस्य मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रजनीश प्रताप उर्फ गोलू सिंह ने बताया कि सभी वार्ड मेंबरों की आवाज ब्लाक से लेकर जिला तक प्रमुखता से उठाऊंगा व उनके हक अधिकार से वंचित नहीं होने दूंगा। और पूरे जिले के वार्ड मेंबर को इस संगठन से जोड़कर वार्ड मेंबर की एकता प्रदर्शित करूंगा। मौके पर युवाध्यक्ष राजू यादव उपस्थित रहें।


सतीश कुमार तहसील रिपोर्टर बाह आगरा 

आगरा जनपद गांव झोरिया में बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का चांदी का मुकुट पहनाकर जोशीला स्वागत

गांव झोरिया में नितिन वर्मा निषाद में शीश झुका कर लिया आशीर्वाद  नितिन वर्मा निषाद के समर्थन में एकजुट व निषाद समाज पिनाहट। बाह विधान सभा के गांव छोरियां में एकजुट हुए निषाद समाज ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा का चांदी का मुकुट, माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। और बाह विधानसभा क्षेत्र में निषादों का गढ़ कहे जाने वाले झोलिया गांव ने पूर्ण समर्थन देते हुए नितिन वर्मा निषाद को बाह से विधायक बनाने का संकल्प लिया।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव झोरिया में निषाद समाज द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झोलिया गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया। बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव झोरिया पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे 94 बाह विधानसभा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का कार्यक्रम के आयोजक सूरत राम वर्मा ने चांदी का मुकुट, माला व साफा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरपति प्रधान ने तथा संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार वर्मा ने किया। बैठक के दौरान बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने समाज के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सपा और भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न निशा समाज का हुआ है नितिन वर्मा ने कहा 2022 में बाह जनता का आशीर्वाद मिला तो निषाद समाज के साथ हुए उत्पीड़न का बदला लिया जाएगा।जिन लोगों ने निषाद समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजने का काम किया है ऐसे निषाद विरोधी मानसिकता वाले राजघराने के नेताओं को अब निशा समाज 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट की ताकत से आईना दिखाने का काम करेगा।2022 में निषाद समाज एकजुट होकर निषाद विरोधी मानसिक ता वाले नेताओं को अपनी ताकत का अहसास करायेगा। और निषाद विरोधी मानसिकता वाले नेताओं को हमेशा के लिए बाह विधानसभा से भगाने का काम करेंगे। वहीं ग्रामीणों का अपार स्नेह और समर्थन देख भोजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद गदगद हो गए।और भावुक होते हुए सभी ग्रामीणों के चरणों में शीश झुका दिया। स्वागत करता हूं में होतीलाल पूर्व प्रधान, नत्थी लाल बोहरे, जसपाल सिंह उप प्रधान, कल्याण सिंह पूर्व प्रधान, खेरम सिंह वर्मा, सरकार प्रधान, विश्वनाथ बीडीसी ,टीकाराम वर्मा, संजय वर्मा वीडीसी, राम भरत वर्मा, सत्यवीर वर्मा, रामोतार वर्मा, रामनिवास शर्मा, श्री भगवान वर्मा, कुंवर दास वर्मा, पीतम सिंह वर्मा बीडीसी, बैजनाथ वर्मा, पवन सिंह वर्मा, पप्पू भैया, धर्मवीर वर्मा, राम नाथ वर्मा, सियाराम वर्मा, मेघ सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह वर्मा, रवि वर्मा, सुनील वर्मा, साहब सिंह वर्मा, नेम सिंह दूधिया, नेहनेसिंह वर्मा, मोहकम सिंह, ओमप्रकाश ठेकेदार, भानु प्रताप जी, ज्ञानी राम वर्मा, रामवीर दिवाकर जी, मुकेश दिवाकर, प्रहलाद सिंह, मुलायम सिंह, मनोज वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, महेश वर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे


यशपाल गौतम 

दिनांक 5 जनवरी 2022 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई विनय रतन सिंह जी फिरोजाबाद आगमन पर विधानसभा एत्मादपुर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के विधानसभा प्रभारी रूप सिंह भूरा भैया विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार का के भैया  कुबेरपुर नोएडा हाईवे उतरते हुए बड़े भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन जी का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया काफी संख्या  में  उसमें उपस्थित रहे सदस्यगण पदाधिकारी संगठन सचिव गुलाब सिंह आजाद संगठन सचिव दीपू बौद्ध महासचिव गीतम सिंह जी ब्लॉक अध्यक्ष एत्मादपुर से गुलशन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष खंदौली से डॉ श्याम सुंदर विमल और ससुराल आकाश भाई दीपक भाई मोनू अभिषेक भाई वार्ड अध्यक्ष मान सिंह वार्ड अध्यक्ष अमन प्रताप मनोज भैया सुमित भाई विधानसभा संरक्षक मास्टर उदयवीर सिंह भानु प्रताप सिंह और महिला कार्यकर्ता सिरसी गांव की ग्राम अध्यक्ष ममता दीदी मति दीदी उषा दीदी ग्राम नवलपुर से ममता गौतम वर्षा बौद्ध दीदी रजनी शम्मी आकाश कुमार अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे


आगरा प्रिन्स कुमार ब्यूरो की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश आगरा  किसान संगठन धरने पर,मांगों की पूर्ति ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

सुपर कई सरकार आई और गई लेकिन किसानों की नहीं हुई सुनवाई, चुनाव का किया बहिष्कार। वो* एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की उन्नति को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं नहीं थकते वहीं दूसरी तरफ आगरा एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के कई गांव के किसान कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आगरा यमुना एक्सप्रेसवे रहनकला टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे हुए हैं।किसानों के कहे अनुसार सन2009-10 मैं एडीए द्वारा इनररिंग रोड निर्माण के लिए सैकड़ों किसानों की भूमि को अधिकरण कर लिया था लेकिन भूमि के बदले में दी जाने वाली मुआवजा धनराशि का अभी तक भुगतान नहीं किया गया यही नहीं हजारों किसानों की खतौनी से नाम ही हटा दिया गया है जिसके कारण बैंकों से कृषि लोन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। धरने पर बैठे सैकड़ों किसानों का कहना है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक यह धरना जारी रहेगा और 5 जनवरी के पश्चात यह धरना आंदोलन का विशाल रूप मैं परिवर्तित हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं सरकार की होगी।


 Shiv Kumar Meerut:  मेरठ में जीएस फार्म बेगम पुल पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता बाबा हरदेव जी ने संगठन की समीक्षा की और संगठन मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए साथ में राष्ट्रीय लोक दल के नेता नदीम चौहान भी शामिल रहे नदीम चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे संगठन ही वह ताकत है जो किसी भी चुनाव को मजबूती से जीता सकता हैभारतीय जनता पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए हमारे नए साथी उज्जवल अरोड़ा सब ने उनका स्वागत किया आपका नदीम चौहान पूर्व प्रत्याशी सिवालखास विधानसभा ।


हरीश कुमार गौतम नोएडा एनसीआर जिला गौतम बुद्ध नगर 

 

युवा शक्ति दल, बी.एस.4, ने 4 जनवरी 2022 को युवा शक्ति दल का 10वां स्थापना दिवस मान्यवर कांशीराम साहब जी के गांव पंजाब जाकर व उनकी बहन जी का आशीर्वाद लेकर, केक काट कर बनाया, हम संगठन के सभी पादधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं जो संगठन की विचारधारा को पुरे देश मे पहुचाने का कार्य कर रहे है और उन सभी साथियों का जिन्होंने हजारों कि संख्याओं में संगठन के सैकडों कार्यालय पर केक काटकर बाबा साहब, मा. काशीराम साहब व बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को आगें लेजाने के लिए संकल्प लिया। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत।एड. रवि गौतम : राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा शक्ति दल, बी.एस.4)

युवा शक्ति दल, बी.एस.4, ने 4 जनवरी 2022 को युवा शक्ति दल का 10वां स्थापना दिवस मान्यवर कांशीराम साहब जी के गांव पंजाब जाकर व उनकी बहन जी का आशीर्वाद लेकर, केक काट कर बनाया, हम संगठन के सभी पादधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं जो संगठन की विचारधारा को पुरे देश मे पहुचाने का कार्य कर रहे है और उन सभी साथियों का जिन्होंने हजारों कि संख्याओं में संगठन के सैकडों कार्यालय पर केक काटकर बाबा साहब, मा. काशीराम साहब व बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को आगें लेजाने के लिए संकल्प लिया। जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत।एड. रवि गौतम : राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा शक्ति दल, बी.एस.4)


युवाशक्तिदल का 10 वा स्थापना दिवस जिला गौतम बुद्ध नगर में बनाते हुए युवा शक्ति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कसम खाई कि जब तक जिएंगे संगठन व समाज के लिए कार्य करते रहेंगे Iऔर साहब कांशीराम जी का बहुजन समाज फिर से तैयार करेंगे आज कुछ मनुवादियों ने एक पहाड़ को कंकड़ीयो में बांट दिया है हमें अपने सभी बहुजन समाज के लोगों को समझाना होगा कि आपको कंकड़ी नहीं पहाड़ बनना है क्योंकि आप किसी के गुलाम बन कर नहीं राजा बनकर जियो अगर कंकड़ीयो में बटे रहोगे तो जिंदगी भर गुलाम ही रहोगे Iरवि गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष(युवा शक्ति दल BS4)युवाशक्तिदल का 10 वा स्थापना दिवस जिला गौतम बुद्ध नगर में बनाते हुए युवा शक्ति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कसम खाई कि जब तक जिएंगे संगठन व समाज के लिए कार्य करते रहेंगे

युवाशक्तिदल का 10 वा स्थापना दिवस जिला गौतम बुद्ध नगर में बनाते हुए युवा शक्ति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कसम खाई कि जब तक जिएंगे संगठन व समाज के लिए कार्य करते रहेंगे Iऔर साहब कांशीराम जी का बहुजन समाज फिर से तैयार करेंगे आज कुछ मनुवादियों ने एक पहाड़ को कंकड़ीयो में बांट दिया है हमें अपने सभी बहुजन समाज के लोगों को समझाना होगा

 


आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण किसान की गयी जान 

ललितपुर जिला के ग्राम करेंगा में मुलु पाल अपने खेत में पानी दे rha था तभी अचानक 33 हज़ार boltej बाली बिजली लाइन के तार किसान के ऊपर गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गयी लाश को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया था मौके पर आकर पुलिस लेखपाल ने मौके मुआयना किया और पंच फैसला karva कर पुलिस ने लाश का अंतिम संस्कार करवा दिया

ललितपुर से क्राइम रिपोर्टर
वीरन लाल बहुजन इंडिया 24 न्यूज


क्राइम रिपोर्टर सतवीर सिंह जिला मेरठ से  

जनपद मेरठ के विधानसभा सिवाल ख़ास में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारियों डोर टू डोर जनसमपर्क किया विधानसभा सिवाल ख़ास में और सभी लोगों से अपील की है की आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को वोट दे और बनाएं और कहां राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हर मजदूर व किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलतीं है चाहे वो किसी भी समाज से हो यशवीर चौधरी आनंद प्रकाश जी टीटू जाटव रामसिंह ठेकेदार छोटे लाल अभिषेक जाटव

क्राइम रिपोर्टर सतवीर सिंह जिला मेरठ से

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!