डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज कमलापुर लखीमपुर खीरी में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन  हर्षोल्लास के साथ मनाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज कमलापुर लखीमपुर खीरी में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन  हर्षोल्लास के साथ मनाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज कमलापुर लखीमपुर खीरी में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन  हर्षोल्लास के साथ मनाया

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज कमलापुर लखीमपुर खीरी में भारत के प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मदिन 3 जनवरी 2022 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माता सावित्रीबाई फुले को याद किया गया।

 महिला शिक्षा के लिए माता सावित्रीबाई फुले द्वारा किए गए प्रयास तथा उनके प्रयास से 18 स्कूलों की जो स्थापना हुई वह भारत की महिला शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है माता सावित्रीबाई फुले ने अपने पति ज्योतिबा राव फुले के साथ मिलकर भारत में शिक्षा के लिए उनका योगदान भारतीय समाज में हमेशा याद रहेगा आज इस कार्यक्रम के अवसर पर माननीय तपेश्वर प्रसाद शाक्य सेवानिवृत्त आइए पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा महेश प्रसाद प्रसार अधिकारी भारत पैट्रोलियम अशोक प्रकाश मौर्य श्रीराम भार्गव प्रबंधक डिस्टिक को ऑपरेटिव बैंक आर्यस गौतम बीएल गौतम प्रबंधक रामवीर सिंह आरसी नागर तक उपस्थित रहे पूज्य भंते धर्म-दर्शन जीने दीप प्रज्वलित कर धर्म देशना की कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्रधानाचार्य परिक्रमा प्रसाद ने किया इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका हैं शिक्षक छात्र-छात्राएं तथा पास पड़ोस के महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।



संवाददाता :आगरा -सतीश कुमार । पिनाहट। बाह विधान सभा के गांव झोरियाँ में एक जुट हुए निषाद समाज ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का चाँदी का मुकुट, माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।और बाह विधान सभा क्षेत्र में निषादों का गढ़ कहे जाने वाले झोरिया गांव ने पूर्ण समर्थन देते हुए नितिन वर्मा निषाद को बाह से विधायक बनाने का संकल्प लिया है।
      झोरिया गांव में बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का चाँदी का मुकुट पहनाकर जोशीला स्वागत–झोरिया गांव में नितिन वर्मा निषाद ने शीश झुका कर लिया आशीर्वाद -नितिन वर्मा निषाद के समर्थन में एक जुट हुआ निषाद समाज

  जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव झोरियाँ में निषाद समाज द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें झोरिया गांव के ग्रामीणों ने एक जुट होकर बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया ।बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव झोरियाँ पहुंचे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे 94 बाह  विधानसभा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का कार्यक्रम के आयोजक सूर्ति राम वर्मा ने चाँदी का मुकुट ,

Satish 400
Satish :Bureau Report- Agra

माला व साफा पहनाकर जोशीला स्वागत किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता निरपति प्रधान ने तथा संचालन पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार वर्मा ने किया। बैठक के दौरान बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने निषाद समाज के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न निषाद समाज का हुआ है ।नितिन वर्मा ने कहा के 2022 में बाह की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाह में निषाद समाज के साथ हुए उत्पीड़न का बदला लिया जाएगा ।जिन लोगों ने निषाद समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजने का काम किया है।ऐसे निषाद  विरोधी मानसिकता वाले राजघराने के नेताओं को अब निषाद समाज 2022 के विधानसभा चुनाव मे वोट की ताकत से आईना दिखाने का काम करेगा ।और 2022 में निषाद समाज एक जुट होकर निषाद विरोधी मानसिकता वाले नेताओ को अपनी ताकत का अहसास करायेगा।और निषाद विरोधी मानसिकता वाले नेताओं को हमेशा के लिए बाह विधानसभा से भगाने का काम करेंगे ।वही ग्रामीणों का अपार स्नेह और समर्थन देख बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद गदगद हो गए ।और भावुक होते हुए सभी ग्रामीणों के चरणों में शीश झुका दिया ।
स्वगतकर्ताओ में होती लाल पूर्व प्रधान , नत्थी लाल बोहरे , यसपाल सिंह उप प्रधान, कल्यान सिंह पूर्व प्रधान, खेरम सिंह वर्मा , सरकार प्रधान , विश्वनाथ वर्मा बीडीसी, टीका राम वर्मा, संजय वर्मा बीडीसी, राम भरत वर्मा , सत्यवीर वर्मा , रामऔतार वर्मा , राम निवास वर्मा , श्री भगवान वर्मा, कुंवर दास वर्मा, प्रीतम सिंह वर्मा बीडीसी, बैजनाथ वर्मा, फौरन सिंह वर्मा, पप्पू भईया, धर्मवीर वर्मा, रामनाथ वर्मा, सियाराम वर्मा, मेघसिंह वर्मा, बीरेंद्र सिंह वर्मा, रवि वर्मा, सुनील वर्मा, साहब सिंह वर्मा, नेमी चन्द दूधिया, नेहने सिंह वर्मा, मोहकम सिंह, ओमप्रकाश ठेकेदार, भानू प्रताप जी, ज्ञानी राम वर्मा, रामवीर दिवाकर जी, मुकेश दिवाकर, प्रहलाद सिंह, मुलायम सिंह, मनोज वर्मा, रामप्रकाश वर्मा, महेश वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, पप्पू बी डी सी, किताब सिंह, किशन लाल  एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
: सतीश कुमार तहसील रिपोर्टर बाह आगरा


 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!