नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल लाइव 24 भारत मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 99681 18192 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , jaypur news :जयपुर छह दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

jaypur news :जयपुर छह दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

जयपुर छह दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माल की ढाणी दूदू मैं समग्र शिक्षा अभियान के तहत छ दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई के गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मोहनलाल गंगवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई बाद में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा वर्तमान समय में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा अर्थात स्वयं की रक्षा करने की आवश्यकता है सरकार की योजना है की सभी महिलाएं और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाए इसके लिए यह प्रशिक्षण है जिसे 6 दिवस में पूरी लगन और ईमानदारी के साथ प्राप्त कर इसका लाभ विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को प्रशिक्षित करके दे।शिविर प्रभारी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री किशन लाल वर्मा ने

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
जयपुर : (रघुनाथ सुकरिया – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 जनवरी – 2021शुक्रवार ।

प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षण की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि श्रीमान सूरजमल कटारिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मम्माना ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार हर प्रकार से मजबूत रहे और आत्मबल आत्मविश्वास के साथ हर परिस्थिति का मुकाबला कर।कार्यक्रम में श्रीमान महेंद्र जी जैन जे ई एन रवि जी भारद्वाज विजय जी रामेश्वर जी चौधरी प्रधानाध्यापक यूपीएस माल की ढाणी मुकेश कुमार गुर्जर अयूब मोहम्मद महेंद्र जी पंडित पत्रकार सुभाष ज्योतिषी कन्हैया लाल जी शर्मा कन्हैयालाल बोकोलिया प्रवीण कुमार प्रशांत कुमार जी भी उपस्थित रहे। संस्थापन शाला दर्पण प्रभारी श्री कन्हैया लाल जी बोकोलिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में परीक्षेत्र के 203 विद्यालयों से के आर पी सहित 183 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन कवि शिक्षक प्रभु दयाल रैगर अध्यापक राजकीय उच्च माध्य विद्यालय गेजी ने किया।


जयपुर हरमाडा 100 कंबल गरीब महिलाओं को वितरण किए

सामाजिक संस्थाओं को अपने दायत्व को समझे – नवल बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता सभी सामाजिक सस्थाओ को गरीबों की मदद को आगे आने की आवश्यकता हे तभी गरीबी अमीरी का फासला खत्म होगा। यह बात गुडवालाज मैरिज गार्डन नींदड़ मोड़ हरमाड़ा में बी एल नवल आई ए एस सेनि एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा की समाज के अधिकारियों को गरीब तफके के लोगों को आगे लाने के प्रयास करना चाहिए।अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया एवं गोसे आजम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद, बेसहारा व गरीब लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम 5 जनवरी 2022 को दोपहर 2: PM, में रखा गया एक सौ गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण समारोह में जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष, राजाराम मील । मुफ़्ती ख़ालिद अय्यूब मिस्बाही, जयपुर । मौलामा गुलाम रसूल क़ादरी, मकराना । रिटायर्ड ADGP, आर. पी. सिंह । मोहम्मद शरीफ़ मनीहार, पार्षद वार्ड न. 30, झोटवाड़ा । चीफ इंजीनियर, PWD, D R मेघवाल । क़ाज़ी अकरम रज़ा, सांगानेर । प्रोफेसर राम लखन मीणा । हाजी बरकत शेख़, पुणा । रिटायर्ड आरपीएस, हरि नारायण मौर्य पूर्व आर पी एस । हनुमान प्रसाद सौकरिया । उपायुक्त नगर निगम, सेठा राम बंजारा ने भी संबोधित किए।कैलाश चंद्र जग्रवाल । रामप्रसाद बौद्ध । रामावतार बंजारा । राजू लाल बैरवा । गिरधारी लाल उदय । कानाराम उदैनिया । तेज प्रकाश सैनी । हेमराज सैनी । विनोद सैनी । विकास जांगिड़ । सुभाष बरवड । महेश चौधरी । टेकचंद सोनवाल । हीरालाल हिंगोनिया । निर्मल सोनवाल । राजेश सोनवाल । जितेंद्र भारतीय । दुर्गेश जाजोरिया । देवदत्त गागर । अशोक कुमार वर्मा । गुड़िया देवी सैनी । भूपेंद्र गौतम । दिलीप कुमार । विक्रम फुलवरिया । हरलाल बुनकर । नंदकिशोर उदेनिया । मुकेश उदैनिया । नानछी लाल कुमावत । रणजीत सैनी । करण सिंह शेखावत । मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह । मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह उपस्थित थे मंच संचालन डॉ दशरथ हिनूनिया प्रदेश अध्यक्ष अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान।ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!