gola news : गोला खीरी गरीबों व असहायों के दुःख-दर्द को बांटने से बड़ा कोई पुण्य नहीं- वारिस अली अंसारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

gola news : गोला खीरी गरीबों व असहायों के दुःख-दर्द को बांटने से बड़ा कोई पुण्य नहीं- वारिस अली अंसारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गोला खीरी गरीबों व असहायों के दुःख-दर्द को बांटने से बड़ा कोई पुण्य नहीं- वारिस अली अंसारी

lakhimpur news
lakhimpur news

गरीबों व असहायों के दुःख-दर्द को बांटने से बड़ा कोई पुण्य नहीं- वारिस अली अंसारी। गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। नगर के लोकप्रिय समाजसेवी और समाज का सच्चे हमदर्द वारिस अली अंसारी हमेशा ही जनता में सेवा भाव के तहत आगे खड़े रहते हैं। चाहें प्राकृतिक आपदा बाढ़, आगजनी हो या कोई गरीब अपना इलाज कराने में असहाय हो मदद करने में वारिस अली का कोई सानी नही है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण सर्दी आते ही लोगों को सर्दी से निजात दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण करना उनकी तरफ से निरंतर जारी है। इस बार भी सर्दियां शुरू होते ही उन्होंने गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, विधवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की चीजें वह लगातार उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य को लेकर बात करने पर उनका मानना है कि गरीबों की मदद करना और उनकी जरूरत पर काम आना ही सच्ची

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोला खीरी : (मो सईद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 जनवरी – 2021शुक्रवार । 

lakhimpur news
lakhimpur news

समाज सेवा है। अमूमन उनकी गरीब और असहाय समाज के प्रति लोकप्रियता देखकर प्रदेश के प्रमुख राजनैतिक दल समाजवादी पार्टी ने वारिस अली अंसारी को एक सच्चे कार्यकर्ता के रूप में देखते हुए उन्हें 139 विधानसभा गोला गोकर्णनाथ में पार्टी का प्रचार और प्रसार करने की जिम्मेदारी दी है। वारिस अली के जनोपयोगी कार्यों से प्रसन्नचित गोला विधानसभा क्षेत्र की जनता भी वारिस अली अंसारी को आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक बनाकर क्षेत्र में अच्छा जनप्रतिनिधि चुनना चाह रही है। वारिस अली अंसारी ने मैलानी में व गोला के मोहल्ला कुम्हारन टोला, मुन्नूगंज, हाफिजपुर सहित तमाम उन मोहल्लों के निर्धन और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया और ठंड से बचाव हेतु उनके द्वारा लगातार वितरण जारी है। नगर सहित क्षेत्र में वारिस अली गरीब, नौजवानों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। वारिस अली के इस जनोपयोगी अभियान में अमित वर्मा, लियाकत हुसैन, मनीष राठौर, आसिफ अंसारी, आमिर हसन इदरीसी, इसराइल उर्फ मिथुन व सुमित यादव आदि लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।


दिनांक6/01/2022को ब्लॉक बांकेगंज में प्रधान संघ का चुनाव हुआ जिसमे प्रधान संघ अध्यक्ष-हरजिंदर सिंह उपाध्यक्ष-नसरीन बानो पत्नी रियाजत अली सचिव मुनीष कुमार कोषाध्यक्ष रहनुमा चौधरी पत्नी फुरकानुद्दीन महामंत्री-जहीरुन निशा पत्नी अतहर अली मंत्री रेखा राठौर मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सह मीडिया प्रभारी राम बेटी आडीटर राम दयाल को सर्व सम्मति से चुना गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!