हंसने की तुम कोशिश करना – के पी मौर्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हंसने की तुम कोशिश करना
– के पी मौर्य
सुबह-सवेरे उठ कर टहलो
तुम आलस दूर भगा लेना
हंसने की तुम कोशिश करना
नित्य नियम यही बना लेना
आज देश बीमार हुआ है
बचा वही जो अछूत हुआ है
जो छुआछूत से आहत थे
वे भी अब समझ गए हैं
इसमेंं भी गड़बड़झाला है
नासमझी में उलझ गए हैं
अपना दीपक बन कर देखो
हां कष्ट सभी मिट जाएंगे
पंचशील अपना कर देखो
सच में खुशहाली पाएंगे
बार-बार यहां लोभी देखो
सब मकड़जाल बिछाते हैं
अपना उल्लू सीधा करते
भोलै-भालै ही फंस जाते हैं
बच कर रहना इन लोगों से
तो सम्यक जीवन पाओगे
तब ही महामारी के दौर में
तुम बचकर निकल पाओगे
यह घबराने की बात नहीं
नया सवैरा आने वाला है
खुशियों की बहार आएगी
बुरा वक्त गुजरनेे वाला है।
(23.05.2021)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |