मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों को आतंकवाद के खात्मे के लिए दिलाई गई शपथ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों को आतंकवाद के खात्मे के लिए दिलाई गई शपथ
संपादक मुकेश भारती -9161507983
मुरादाबाद (बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र / बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट – नरोत्तम सिंह )
मुरादाबाद। आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में एसपी सिटी कार्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों को भय मुक्त समाज की स्थापना के साथ ही शांति व्यवस्था को मजबूत रखने की शपथ दिलाई गई।
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद,ठाकुरद्वारा सीओ डॉ.अनूप कुमार ने एसपी सिटी कार्यालय में मौजूद कर्मियों को आतंकवाद विरोधी दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के कई देश आतंकवाद का सामना कर रहे हैं, इन देश में भारत का नाम भी शामिल है। आतंकवाद से लड़ते हुए हमारे देश के हजारों जवान शहीद हो चुके हैं, वहीं मुंबई हमले के दौरान पुलिस कर्मी भी शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता और सावधानी से आतंकवादी घटनाओं को रोका जा सकता है। इस दौरान सभी ने हाथों को ऊपर उठाकर देश रक्षा के साथ आतंकवादी के समूल नाश के लिए शपथ ली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |