सीतापुर सीतापुर थाना पिसावा में दलित किसान की पिटाई को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
सीतापुर सीतापुर थाना पिसावा में दलित किसान की पिटाई को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई
ब्रेकिंग न्यूज़ 8 जनवरी 2022 सीतापुर जनपद में अपराध कम करने अच्छी पुलिसिंग का पाठ कप्तान सीतापुर भले रोज पढ़ा रहे हो लेकिन पिसावा थानेदार अपनी कार्यशैली सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं मामला जिला सीतापुर थाना पिसावा में दलित किसान की पिटाई को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया कहा कि मौके की जांच करा कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सीतापुर थाना पिसावा के ग्राम देवरिया के निवासी श्री कृष्ण पासी पुत्र महादेव पासी ने बताया कि उन्होंने 1 जनवरी को अपना गन्ना अनूप शुक्ला के हाथ बेचा था उसी गन्ने का पैसा मांगने गया था जिस पर अनूप शुक्ला आग बबूला हो गया और किसान को गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देते हुए दलित किसान की गन्ने से पिटाई कर दी गन्ने का पैसा भी नहीं दिया जिस पर पीड़ित किसान थाना पिसावा में लिखित तहरीर देने गया था उल्टे ही पीड़ित को थाना प्रभारी ने गंदी गंदी जातिसूचक गालियां दी और थाने में 24 घंटे प्रार्थी दलित किसान को बंद रखा और बाद में फिर उसे डरा धमका कर जबरन
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सीतापुर : (धर्मेंद्र कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-8 जनवरी – 2022शनिवार ।
अंगूठा लगवाकर सुला समझौता करवा दिया और कहा कि तुम्हारी वजह से क्या हम सब को जेल में डाल दें उल्टे ही आरोपी की चार पहिया गाड़ी से पीड़ित को बिठा कर उसके घर तक पहुंचाया गया जहां पर योगी सरकार पुलिस को पीड़ित से मित्रवत व्यवहार करने को कह रही है वहीं पर थाना पिसावा के थाना प्रभारी अपनी गलत कार्यशैली से बाज नहीं आ रहे हैं भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राकेश राजवंशी जी ने कहा है कि थाना प्रभारी के ऊपर एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाए अगर पीड़ित परिवार को 1 हफ्ते के अंदर न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी इस मौके पर सौरव राठौर जय भार्गव विश्वदीप रविकांत सचिन गौतम अंकित कौशल अनूप वाल्मिक मोहम्मद ताजिम आलोक रजनीश सोनू गौतम वह पीड़ित किसान सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता- लखीमपुर : ऋषि राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी 09 जनवरी 2022 : रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए स्वयं सड़क पर उतरे। दोनों अफसरों ने भ्रमणसील रहकर मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का स्थलीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी कोई भी राजनीतिक दल की प्रचार संबंधी होल्डिंग, फ्लेक्स एवं वॉल पेंटिंग हटाने से वंचित न रहने पाए। वही जिले भर में गठित टीम में तत्परता एवं समयबद्धता से इस कार्य को पूरा करें।
बताते चलें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह जिलेभर की सभी ऑठ विधानसभाओं में सभी उप जिला मजिस्ट्रेटो से प्रचार सामग्री को हटाने की स्वयं मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करके उसकी रिपोर्ट सीधे डीएम को कर रहे है।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह, प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली सदर) अरुण कुमार सिंह, ईओ, नपाप लखीमपुर आरआर अंबेश सहित पुलिस-राजस्व व नगरीय निकाय की संयुक्त टीमें मौजूद रही।———क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद खीरी द्वारा भ्रमणशील रहकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया गया
संवाददाता- लखीमपुर : सर्वेश राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन, 2022 हेतु दिनांक 08.01.2022 को निर्वाचन आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्यवयन हेतु आज दिनांक 09.01.2022 को जिलाधिकारी महोदय खीरी, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी,
श्री संजीव सुमन द्वारा स्वयं शहर लखीमपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके चुनाव आचार संहिता के अनुपालन का निरीक्षण किया गया।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
साथ ही विभिन्न राजनैतिक होर्डिंग/बैनर/पोस्टर को हटवाया गया। संपूर्ण जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा भी अपने-अपने क्षे़त्र के कस्बों/बाजारों/चौराहों आदि स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगवाये गए होर्डिंग/बैनर/पोस्टर आदि को उतरवाया जा रहा हैै तथा सभी को आदर्श चुवाव आचार संहिता के विषय में अवगत कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |