ब्लाक प्रमुख ने बंसीपुर गौशाला में गायों की किया पूजा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता- खागा (फतेहपुर) : जितेन्द्र कुमार मौर्य दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार ।खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख रविवार को देवारा ग्राम सभा के बंसीपुर स्थित गौशाला में गायों की पूजा अर्चना,रखरखाव तथा स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक निवर्तमान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के सुपुत्र ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
और उन्होंने ग्रामीणों को जानकारियां देते हुए कहा कि पशुधन किसानों की तरक्की का बहुत बड़ा माध्यम है इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक गाय जरूर पालनी चाहिए।
ब्लाक प्रमुख ने बंसीपुर गौशाला में गायों की किया पूजा
तथा उन्होंने कहा कि गाय हमारी मां है ।और हमें अच्छी तरह देखभाल करनी चाहिए। इस दौरान गौशाला में की गईं व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।श्री सिंह ने पौराणिक काल से आज तक गायों की महत्ता के बारे में भी लोगों को बताया और कहा कि भारत में कभी दूध दही की नदियां बहती थीं,ऐसा ही भारत हमें बनाना है।
इस मौके पर अविनाश द्विवेदी,प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह यादव,भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि,अतुल सिंह,गुलाब यादव,हंसराज यादव,पुष्पेंद्र सिंह यादव,नरेश यादव आदि अनेक लोग मौजूद रहे। बहुजन इंडिया 24 न्यूज जितेन्द्र कुमार मौर्य रिपोर्टर खागा फतेहपुर
संवाददाता- लखीमपुर : रवि प्रकाश व विपिन कुमार सिंह – दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार ।खीरी और पीलीभीत के बार्डर पर बनी किसान सहकारी चीनी मिल जो संपूर्णानगर में स्थित है आये दिनों विवादों में घिरी रहती है आप को बताते चले की चीनी मिल में कर्मचारी वर्ग मजदूरों ने किया हड़ताल ।आपको बताते चलें की भाजपा की सरकार में महगाई इतनी बढ़ गयी है की घर चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।महगाई से मध्यम वर्ग है परेशान तेल दाल आटा जो आम रोज मर्रा की चीजे है।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णनगर में मजदूरों ने किया हड़ताल
खीरी और पीलीभीत के बार्डर पर बनी किसान सहकारी चीनी मिल जो संपूर्णानगर में स्थित है आये दिनों विवादों में घिरी रहती है आप को बताते चले की चीनी मिल में कर्मचारी वर्ग मजदूरों ने किया हड़ताल ।आपको बताते चलें की भाजपा की सरकार में महगाई इतनी बढ़ गयी है की घर चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।महगाई से मध्यम वर्ग है परेशान तेल दाल आटा जो आम रोज मर्रा की चीजे है।
जिसके बिना दो जून का खाना बनाना हो गया है मुश्किल पेट्रोल और मोबाइल रिचार्ज तो आश्मान छू रहे है आम आदमी की जेब हो गयी है खाली – आखिर कब तक उधार-ला -लाकर खायेगा । माधयम वर्ग किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णनगर में मजदूरों ने किया हड़ताल। संपूर्णानगर चीनी मिल में मजदूरों का तनख्वाह ना बढ़ने के कारण मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन ।
—
जिसमें चीनी मिल के कुछ मुख्य पदाधिकारी और प्रशासन के कर्मचारी विरोध जताते हुए मजदूरों से धरना प्रदर्शन करने के लिए ज्ञापन मांगा————— ज्ञापन ना देने की वजह से उन्हें वहां से हटने को कहा गया जिससे मजदूरों में आक्रोश भड़क गया ————-आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद 20 से 25 दिन का समय मांगा जिसमें कहा की ज्ञापन देने के 20 से 25 दिन बाद आप यहां धरना प्रदर्शन कर सकते हैं जब तक आपको रिसिविंग नहीं मिल जाती।
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णनगर में मजदूरों ने किया हड़ताल
——————मजदूरों की मांग है कि उनकी सैलरी काफी समय से बढ़ाई नहीं जा रही है जिसके चलते वह अधिकारियों से कई बार मिलने गए अधिकारियों ने दुत्कार कर भगा दिया जिसके चलते मजदूरों ने मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया– मजदूरों के सहयोग में समाजसेवी राजेश भास्कर मौजूद रहे सैकड़ों की संख्या में मजदूर वहां उपस्थित रहे।-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ -क्राइम रिपोर्टर रवि प्रकाश के साथ विपिन कुमार सिंह की खास रिपोर्ट।
आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद 20 से 25 दिन का समय मांगा जिसमें कहा की ज्ञापन देने के 20 से 25 दिन बाद आप यहां धरना प्रदर्शन कर सकते हैं जब तक आपको रिसिविंग नहीं मिल जाती।
संवाददाता- लखीमपुर : ऋषि राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी 09 जनवरी 2022 : रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए स्वयं सड़क पर उतरे। दोनों अफसरों ने भ्रमणसील रहकर मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का स्थलीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी कोई भी राजनीतिक दल की प्रचार संबंधी होल्डिंग, फ्लेक्स एवं वॉल पेंटिंग हटाने से वंचित न रहने पाए। वही जिले भर में गठित टीम में तत्परता एवं समयबद्धता से इस कार्य को पूरा करें।
बताते चलें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह जिलेभर की सभी ऑठ विधानसभाओं में सभी उप जिला मजिस्ट्रेटो से प्रचार सामग्री को हटाने की स्वयं मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करके उसकी रिपोर्ट सीधे डीएम को कर रहे है।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह, प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली सदर) अरुण कुमार सिंह, ईओ, नपाप लखीमपुर आरआर अंबेश सहित पुलिस-राजस्व व नगरीय निकाय की संयुक्त टीमें मौजूद रही।———क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद खीरी द्वारा भ्रमणशील रहकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया गया
संवाददाता- लखीमपुर : सर्वेश राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन, 2022 हेतु दिनांक 08.01.2022 को निर्वाचन आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्यवयन हेतु आज दिनांक 09.01.2022 को जिलाधिकारी महोदय खीरी, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी,
श्री संजीव सुमन द्वारा स्वयं शहर लखीमपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके चुनाव आचार संहिता के अनुपालन का निरीक्षण किया गया।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
साथ ही विभिन्न राजनैतिक होर्डिंग/बैनर/पोस्टर को हटवाया गया। संपूर्ण जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा भी अपने-अपने क्षे़त्र के कस्बों/बाजारों/चौराहों आदि स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगवाये गए होर्डिंग/बैनर/पोस्टर आदि को उतरवाया जा रहा हैै तथा सभी को आदर्श चुवाव आचार संहिता के विषय में अवगत कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |