ब्रज क्षेत्र की मथुरा सीट पर होगा चुनावी घमासान विधानसभा चुनाव में मथुरा होगी वीआईपी सीट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता-नई दिल्ली: वीरेंद्र कुमार जाटव: दिनांक-9 जनवरी – 2021 रविवार । मथुरा जिले की मथुरा विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि वाली विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी है श्री कृष्ण जन्म स्थल के रूप में इसका पौराणिक महत्व है.जिले में कुल 5 विधानसभा हैं यह माट, बलदेव, मथुरा , छाता ,गोवर्धन जिनमें से बलदेव एक आरक्षित सीट है. इन 5 विधानसभा में से माट पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा है जिस पर श्याम सुंदर शर्मा विधायक है।
2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा की सीट से भाजपा के श्रीकांत शर्मा ने चुनाव जीता था इस समय योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं . मथुरा से ही छाता विधानसभा विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण को भी जाट समुदाय को साधने के लिए बीजेपी ने मंत्री बनाया है।
ब्रज क्षेत्र की मथुरा सीट पर होगा चुनावी घमासान विधानसभा चुनाव में मथुरा होगी वीआईपी सीट
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)
मथुरा सीट लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आती है और इस समय फिल्म अदाकारा हेमा मालिनी सांसद है जबकि मथुरा विधानसभा से 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर को हराया था बसपा के योगेश त्रिवेदी तीसरे नंबर पर रहे थे
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 1 लाख 43 हजार, कांग्रेस 42 हजार को,बसपा 36 हजार और रालोद को 29 हजार मत मिले थे . 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप माथुर ने यहां से शानदार जीत हासिल की थी।
इस समय मथुरा देश की सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा क्षेत्र है हाल ही में भाजपा के सांसद हरनाथ यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां से चुनाव लड़ाने की वकालत की और . सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक सपने का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण द्वारा दी गई कुर्सी की चर्चा की है इस प्रकार आरोप-प्रत्यारोप का एक नया दौर शुरू हो गया।
लेकिन यह सीट सुर्खियों में तब आई जब भाजपा के नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा को अपने चुनावी एजेंडा में शामिल किया हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए विकास के चुनाव लड़ने की बात कही थी. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा भी मथुरा जन्म स्थल के बारे में की जा रही टिप्पणियां भी विशेष सुर्खियां बटोर रही हैं और यह क्षेत्र टी वी डिबेट का हिस्सा भी बन चुका है. इस क्षेत्र में करीब 3 लाख 58 हजार मतदाता हैं 80 हजार ब्राह्मण, 70 हजार वेश्य, 35 हजार राजपूत, 35 हजार मुसलमान ,20 हजार जाट और बड़ी संख्या में जाटव मतदाता है।
जहां तक राजनीतिक दलों की चुनावी बात है बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा जी ने यहां पर प्रबुद्ध सम्मेलन कर ब्राह्मण मतों को साधने का प्रयास किया है यहां पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं मथुरा जिले को देखा जाए यदि तो यह बसपा का गढ रहा है यहां से 2007 में माट विधानसभा से बसपा जीती है 2012 में गोवर्धन विधानसभा से भी बसपा ने जीत दर्ज की थी . बसपा के ब्राह्मण चेहरा योगेश द्विवेदी ने रालोद का दामन थाम चुके हैं और संभवत यहां से चुनाव चुनाव लड़ने वाले हैं।
यदि यहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ते हैं तो इस वीआईपी सीट पर जबरदस्त चुनावी घमासान देखने को मिलेगा . लेकिन चुनावी गणित भाजपा के पक्ष में नहीं जा रहा है क्यों यहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम,जाट जाटव मतदाता हैं जिनको तैयार करने में भाजपा को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। इन तीनों समुदाय के मतदाता यहां पर निर्णायक साबित होंगे।
कुल मिलाकर देखा जाए तो 2022 के विधानसभा चुनाव में मथुरा जिले की सभी सीटें पर जोरदार टक्कर होने वाली है . बसपा भाजपा और रालोद तीन मुख्य दल यहां पर चुनावी जोर आजमाइश करते दिखाई देंगे . मेरा मानना है कि यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यहां से चुनाव लड़ने के बहुत ज्यादा इच्छुक नहीं दिखाई दे रहे है सम्भवत अयोध्या या गोरखपुर ही से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
लेकिन इतना तय है कि जब तक मथुरा विधानसभा सीट से भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करती है यह सीट चर्चा का विषय बनी रहेगी और भाजपा जरूर चाहेगी कि मथुरा की इस सीट पर भाजपा का परचम लहराये . वहीं पर राष्ट्रीय लोक दल सपा मिलकर जरूर इस सीट पर मजबूत इरादों के साथ चुनाव लड़ेगी क्योंकि इस बार किसान आंदोलन के कारण इस सीट परिणाम कुछ भी हो सकता है।
वीरेंद्र कुमार जाटव, राजनीतिक विश्लेषक एवं पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ,समता सैनिक दल।
संवाददाता- मथुरा : विजय कुमार दिनांक-9 जनवरी – 2021 रविवार । भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षक फातिमा शेख का 191 वा जन्म दिन है। इस अवसर पर #FatimaSheikh को Google ने डूडल के जरिये सम्मान दिया है।
भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षक फातिमा शेख का 191 वा जन्म दिन
ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं और बहुजनों को शिक्षित करने की मुहिम ब्राह्मणों को बर्दास्त नहीं हुयी थी। और उन्होंने फुले दम्पत्ति के पिता पर दबाव बनाकर उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। ऐसे कठिन समय में उनके मित्र उष्मान शेख और उनकी बहन फातिमा शेख ने न केवल फुले दम्पत्ति को अपने घर में शरण दी बल्कि उन्हें महाराष्ट्र के पूना पैठ (पूना) में लड़कियों के लिए स्कूल खोलने के लिए जगह भी दी।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)
उस दौर में शूद्रों और महिलाओं को शिक्षा पाने का अधिकार नहीं था। शूद्र की परछाई जिस कुएं पर पड़ जाती थी। तथाकथित उच्च जाति के लोग उस कुएं का पानी भी नहीं पीते थे। ऐसे कठिन समय में फातिमा शेख ने सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर लड़कियों और शूद्रों को पढ़ाने की शुरुआत की। फातिमा शेख स्कूल में न केवल पढ़ाने का काम करती थीं बल्कि वे घर-घर जाकर लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए और उनके स्कूल में आने के लिए भी प्रोत्साहित भी करती थीं। इस कारण उन्हें भी सावित्रीबाई फले की तरह ही दकियानूसी-पोंगापंथी समाज के आक्रोश का सामना करना पड़ता था। फातिमा शेख का जन्म 9 जनवरी 1831 को हुआ था।उन्होंने देश व समाज को बेहतर करने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था।
संवाददाता- लखीमपुर : रवि प्रकाश व विपिन कुमार सिंह – दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार ।खीरी और पीलीभीत के बार्डर पर बनी किसान सहकारी चीनी मिल जो संपूर्णानगर में स्थित है आये दिनों विवादों में घिरी रहती है आप को बताते चले की चीनी मिल में कर्मचारी वर्ग मजदूरों ने किया हड़ताल ।आपको बताते चलें की भाजपा की सरकार में महगाई इतनी बढ़ गयी है की घर चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।महगाई से मध्यम वर्ग है परेशान तेल दाल आटा जो आम रोज मर्रा की चीजे है।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णनगर में मजदूरों ने किया हड़ताल
खीरी और पीलीभीत के बार्डर पर बनी किसान सहकारी चीनी मिल जो संपूर्णानगर में स्थित है आये दिनों विवादों में घिरी रहती है आप को बताते चले की चीनी मिल में कर्मचारी वर्ग मजदूरों ने किया हड़ताल ।आपको बताते चलें की भाजपा की सरकार में महगाई इतनी बढ़ गयी है की घर चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।महगाई से मध्यम वर्ग है परेशान तेल दाल आटा जो आम रोज मर्रा की चीजे है।
जिसके बिना दो जून का खाना बनाना हो गया है मुश्किल पेट्रोल और मोबाइल रिचार्ज तो आश्मान छू रहे है आम आदमी की जेब हो गयी है खाली – आखिर कब तक उधार-ला -लाकर खायेगा । माधयम वर्ग किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णनगर में मजदूरों ने किया हड़ताल। संपूर्णानगर चीनी मिल में मजदूरों का तनख्वाह ना बढ़ने के कारण मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन ।
—
जिसमें चीनी मिल के कुछ मुख्य पदाधिकारी और प्रशासन के कर्मचारी विरोध जताते हुए मजदूरों से धरना प्रदर्शन करने के लिए ज्ञापन मांगा————— ज्ञापन ना देने की वजह से उन्हें वहां से हटने को कहा गया जिससे मजदूरों में आक्रोश भड़क गया ————-आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद 20 से 25 दिन का समय मांगा जिसमें कहा की ज्ञापन देने के 20 से 25 दिन बाद आप यहां धरना प्रदर्शन कर सकते हैं जब तक आपको रिसिविंग नहीं मिल जाती।
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णनगर में मजदूरों ने किया हड़ताल
——————मजदूरों की मांग है कि उनकी सैलरी काफी समय से बढ़ाई नहीं जा रही है जिसके चलते वह अधिकारियों से कई बार मिलने गए अधिकारियों ने दुत्कार कर भगा दिया जिसके चलते मजदूरों ने मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया– मजदूरों के सहयोग में समाजसेवी राजेश भास्कर मौजूद रहे सैकड़ों की संख्या में मजदूर वहां उपस्थित रहे।-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ -क्राइम रिपोर्टर रवि प्रकाश के साथ विपिन कुमार सिंह की खास रिपोर्ट।
आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद 20 से 25 दिन का समय मांगा जिसमें कहा की ज्ञापन देने के 20 से 25 दिन बाद आप यहां धरना प्रदर्शन कर सकते हैं जब तक आपको रिसिविंग नहीं मिल जाती।
संवाददाता- लखीमपुर : ऋषि राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी 09 जनवरी 2022 : रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए स्वयं सड़क पर उतरे। दोनों अफसरों ने भ्रमणसील रहकर मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का स्थलीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी कोई भी राजनीतिक दल की प्रचार संबंधी होल्डिंग, फ्लेक्स एवं वॉल पेंटिंग हटाने से वंचित न रहने पाए। वही जिले भर में गठित टीम में तत्परता एवं समयबद्धता से इस कार्य को पूरा करें।
बताते चलें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह जिलेभर की सभी ऑठ विधानसभाओं में सभी उप जिला मजिस्ट्रेटो से प्रचार सामग्री को हटाने की स्वयं मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करके उसकी रिपोर्ट सीधे डीएम को कर रहे है।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह, प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली सदर) अरुण कुमार सिंह, ईओ, नपाप लखीमपुर आरआर अंबेश सहित पुलिस-राजस्व व नगरीय निकाय की संयुक्त टीमें मौजूद रही।———क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद खीरी द्वारा भ्रमणशील रहकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया गया
संवाददाता- लखीमपुर : सर्वेश राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन, 2022 हेतु दिनांक 08.01.2022 को निर्वाचन आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्यवयन हेतु आज दिनांक 09.01.2022 को जिलाधिकारी महोदय खीरी, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी,
श्री संजीव सुमन द्वारा स्वयं शहर लखीमपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके चुनाव आचार संहिता के अनुपालन का निरीक्षण किया गया।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ।
सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
साथ ही विभिन्न राजनैतिक होर्डिंग/बैनर/पोस्टर को हटवाया गया। संपूर्ण जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा भी अपने-अपने क्षे़त्र के कस्बों/बाजारों/चौराहों आदि स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगवाये गए होर्डिंग/बैनर/पोस्टर आदि को उतरवाया जा रहा हैै तथा सभी को आदर्श चुवाव आचार संहिता के विषय में अवगत कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |