आईजीआरएस सेल में नियुक्त महिला आरक्षी नीलू यादव को एडीजी जोन ने प्रशस्ति पत्र व 2500 रुपये का नकद का दिया पुरस्कार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता- कुशीनगर यूपी : जितेंद्र भारती दिनांक-10 जनवरी – 2022 : सोमवार । अपर पुलिस महानिदेशक , गोरखपुर जोन , गोरखपुर अखिल कुमार प्रेस नोट जारी कर बताया कि समाधान दिवस की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक , गोरखपुर जोन , गोरखपुर द्वारा पूर्व में जोन के सभी जनपदों को निर्देशित किया गया था कि आईजीआरएस या किसी भी अन्य माध्यम से थाने पर प्राप्त ऐसे सभी प्रार्थना पत्र जो भूमि विवाद से संबंधित हैं उन्हें आगामी समाधान दिवस पर निस्तारण के लिए सूचीबद्ध करते हुए संबंधित रजिस्टर में भी लेखबद्ध किया जाए जिससे समाधान दिवस पर उपस्थित राजस्व विभाग की मदद से प्रकरण का निस्तारण हो जाए , और पीड़ित को .अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
आईजीआरएस सेल में नियुक्त महिला आरक्षी नीलू यादव को एडीजी जोन ने प्रशस्ति पत्र व 2500 रुपये का नकद का दिया पुरस्कार
8 जनवरी 22 को समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल का भ्रमण किया गया था । अभिलेखों के अवलोकन से पाया गया कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों का अभिलेखीकरण इस कार्यालय से इस सम्बन्ध में पूर्व में जारी दिशा – निर्देशों के अनुसार काफी अच्छी तरह से किया गया है । इस पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजीआरएस सेल में नियुक्त महिला आरक्षी नीलू यादव को प्रशस्ति पत्र 2500 रुपये का नकद पुरस्कार और चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि दिये जाने की घोषणा की गयी थी । अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आज महिला आरक्षी को जोन कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा नकद पुरस्कार और उत्तम प्रविष्टि सम्बन्धी आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया ।
संवाददाता- लखीमपुर : ऋषि राज दिनांक-9 जनवरी – 2022 :रविवार । लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी 09 जनवरी 2022 : रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए स्वयं सड़क पर उतरे। दोनों अफसरों ने भ्रमणसील रहकर मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का स्थलीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ – 2022 चुनावी दंगल । नेताओ का फ़र्दाफ़ाश। क्राइम ख़बर। शोषितों दलितों पीड़ितों की ख़बर। सबसे आगे सबसे तेज़। निष्पक्ष ख़बर निडरता के साथ। सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र :9336114041
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी कोई भी राजनीतिक दल की प्रचार संबंधी होल्डिंग, फ्लेक्स एवं वॉल पेंटिंग हटाने से वंचित न रहने पाए। वही जिले भर में गठित टीम में तत्परता एवं समयबद्धता से इस कार्य को पूरा करें।
बताते चलें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह जिलेभर की सभी ऑठ विधानसभाओं में सभी उप जिला मजिस्ट्रेटो से प्रचार सामग्री को हटाने की स्वयं मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण करके उसकी रिपोर्ट सीधे डीएम को कर रहे है।
आदर्श आचार संहिता का सड़क पर अनुपालन कराने स्वयं उतरे लखीमपुर खीरी के डीएम-एसपी ने अपने सम्मुख उतरवाए होल्डिंग्स व बैनर
डीएम-एसपी ने शहर के नौरंगाबाद, सौजन्या चौक, राजापुर, एलआरपी चौराहा, छाउछ चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं खड़े होकर जेसीबी के जरिए होल्डिंग एवं बैनर उतरवाए। मौजूद अधिकारियों को मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह, प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली सदर) अरुण कुमार सिंह, ईओ, नपाप लखीमपुर आरआर अंबेश सहित पुलिस-राजस्व व नगरीय निकाय की संयुक्त टीमें मौजूद रही।———क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |