ग्राम लालगंज में हत्याकांड
😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम लालगंज में हत्याकांड
मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला
ग्राम लालगंज में हत्याकांड नगीना पत्नी मुख्तियार की हत्या संजय कुमार व मुन्ना परदेस इन तीनों ने निर्भय हत्या के रात 1:00 बजे कुल्हाड़ी से सर सर पर मारी तुरंत मौके पर उनकी मौत हो गई यह मामला कुछ दिन पहले का पैसे मांगने का था संजय ने दो तीन बार दारु पीने के लिए पैसा मांगा एक बार तो उसे दे दिया ₹20 दोबारा फिर ₹100 मांगने आया था नहीं दिए तिवारा फिर आया हुआ ₹1000 मांगने तो उसको नहीं दिया उसने कहा याद की हत्या कर देंगे तो बीती रात 22 मई 1:00 बजे की रात में कुल्हाड़ी लेकर आया उसने उनकी हत्या कर दी जिसमें उनके पुत्र ने ने कहा तीन लोग हैं तीनों के खिलाफ मुकदमा किया जाए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |