जिजोखर गाँव के किसानों के साथ दौराला मील के कर्मचारी ने मारपीट प्रकरण

😊 Please Share This News 😊
|
जिजोखर गाँव के किसानों के साथ दौराला मील के कर्मचारी ने मारपीट प्रकरण
रिपोर्टर शिव कुमार बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र मेरठ
कंकर खेडा क्षेत्र के जिजोखर गाँव के किसानों के साथ दौराला मील के कर्मचारी ने मारपीट प्रकरण मामले में आज मेरठ कमिश्नरी पर किसानों का धरना दिया अधिकारी ने धरने के दवाब में आकर मील कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया और किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने को कहा किसानों ने कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही है सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक और रालोद के संजय चौधरी युवा नेता ने कहा जब तक मुकदमा दर्ज नही होगा हम धरने से नहीं उठेंगे एक तरफ कोरोना का कहर दुसरी तरफ किसानों का धरना प्रदर्शन किसान कोरोना से भी नहीं डरे और डटे रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |