गोण्डा कोटेदार ने डकार लिया गरीबों का चना और रिफाइंड तेल कोटेदार का कहना है कि रिफाइंड उसे ऊपर से नहीं दिया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोण्डा कोटेदार ने डकार लिया गरीबों का चना और रिफाइंड तेल कोटेदार का कहना है कि रिफाइंड उसे ऊपर से नहीं दिया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गोण्डा कोटेदार ने डकार लिया गरीबों का चना और रिफाइंड तेल कोटेदार का कहना है कि रिफाइंड उसे ऊपर से नहीं दिया गया 

नवाबगंज जनपद गोंडा कोटेदार ने डकार लिया गरीबों का चना और रिफाइंड तेल, बोला ऊपर से है खेल । क्षेत्र नवाबगंज ग्राम दुर्जनपुर पंचूमी के कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को जहां रिफाइंड नहीं दिया जा रहा है साथ ही चना भी 800 ग्राम ही मिला है वहीं कोटेदार का कहना है कि रिफाइंड उसे ऊपर से नहीं दिया गया है और चना अगर किसी को कम मिला है तो उसे वह अलग से खरीद कर दे देगा!शासन की मंशा है कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी के दौर में गरीब और जरुरत मंद लोगों को भूखा नहीं सोना पडे जिसके लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरा जोर लगाये हूए है और विधानसभा सभा चुनाव भी सर पर आ चुके हैं!सरकार ने इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को दोगुने राशन देने का काम शुरू किया है ।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोण्डा : ( जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-19 जनवरी – 2022 बुधवार ।

सरकार इसे डबल बूस्टर डोज कह रही है।इस योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है। अंत्योदय अन्न योजना में प्रति कार्ड 35 किलो राशन मिलता था। अब यह मुफ्त मिलेगा। उधर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में भी 35 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। यानी दोनों बार राशन मुफ्त। प्रदेश में अंत्योदय के लगभग एक करोड़ 30 लाख सात हजार 969 यूनिट हैं। इसी तरह  पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13 करोड़ 41 लाख 77 हजार 983 यूनिट प्रदेश में हैं। पात्र घरेलू लाभार्थियों को भी इसी तरह दोनों बार मुफ्त राशन मिलेगा। इसमें प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है। अब एक यूनिट पर दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा। लेकिन कुछ भ्रष्ट और लालची कोटेदार बिना किसी भय के गरीबों के हक का राशन और तेल डकारने में पीछे नहीं रहना चाहते और सरकार की मंशा को पलीता लगाते हुए अपनी तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं! नवाबगंज विकास खंड के दुर्जनपुर पंचूमी गांव के कार्डधारकों में गज्जू अहमद, मिथिलेश, झिनका, शीला देवी, रंभा, लाल पति आदि का आरोप है कि कोटेदार जिलेदार द्वारा द्वारा कार्डधारकों को प्रति यूनिट 04 किलो राशन, 800 ग्राम चना, नमक दिया गया है लेकिन रिफाइंड नही दिया गया है!इस संबंध में जब कोटेदार जिलेदार से फोन पर बातचीत की गई तो जिलेदार का कहना है कि रिफाइंड उसे नही मिला है और यदि चना किसी को कम मिला है तो वह उस कार्डधारक को खरीद कर देगा! कोटेदार जिलेदार के इस बयान से साफ होता है कि चना उसके द्वारा उपभोक्ताओं को कम दिया गया है साथ ही रिफाइंड तेल मिला है या नहीं ये विभागीय जांच का विषय है!लेकिन शासन की गरीब कल्याण की मंशा पर जहां कोटेदार द्वारा पानी फेरा जा रहा है वहीं वितरण प्रणाली में धांधली से चुनाव पर भी असर पड़ेगा! गौरतलब है कि यह गांव सूबे के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का विधानसभा क्षेत्र भी है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!