ayodhya news :अयोध्या ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री जी की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले विद्यालय संस्थापक स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री जी की श्रद्धांजलि सभा हुई संपन्न
अमानीगंज -अयोध्या ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले दलित, कमजोर एवं गरीबों के हक हकूक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले समाज सुधारक स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके द्वारा स्थापित विद्यालय आचार्य पी.डी. राही स्मारक स्कूल सधारपुर मजरे-मांगी-चांदपुर में किया गया। स्वर्गीय सोहन लाल के करीबी मास्टर विजय बहादुर रावत ने अपने सम्बोधन में बताया कि शास्त्री जी द्वारा स्थापित विद्यालय में पढ़ने वाले 18 बच्चें नवोदय विद्यालय में चयनित हुए। देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक छात्र पीएचडी, एक छात्र एम.ए. कर रहा है। बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-20 जनवरी – 2022गुरुवार ।
एक छात्र बीएचयू में अध्ययनरत है, एक छात्र एम. बी. बी. एस., सी .ए.बीटेक, पॉलिटेक्निक, बी.एड्. बीटीसी .बीएससी एग्रीकल्चर आदि की शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है इसी विद्यालय का एक छात्र बेसिक में अध्यापक तथा एक छात्र पुलिस विभाग में कार्यरत है।सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा कि सोहनलाल शास्त्री के विषय में जितना भी कहा जाए उतना ही कम है शास्त्री जी के विषय में कहना सूरज को दीपक दिखाने के समान है हम उनके कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुकरण करके समाज में उनसे और अच्छे कार्य किए जाएं यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वह जहां भी रहे प्रसन्न चित्त रहें इससे स्पष्ट होता है कि स्वर्गीय सोहन लाल शास्त्री ने ग्रामीण अंचल में शिक्षा की ज्योति जलाने का कार्य किया जो बहुत ही सराहनीय और अनुकरणीय है । श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अपनी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया इस मौके राम दयाल ,रमेश कुमार, राकेश कुमार ,प्रदीप कुमार ,अभिषेक प्रियदर्शी ,राम अवध ,मास्टर अरविन्द कुमार ,सुरेश चन्द्र, मास्टर रामदेव, कन्हैयालाल प्रधान एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
खाद्यान्न कालाबाजारी करने वाली महिला कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
ई पोस मशीन पर डिजिटल हस्ताक्षर कराने के बाद भी कार्ड धारको में नहीं बांटा था खाद्यान्न प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न कार्ड धारकों से ई पोस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद भी वितरित ना किया जाना कोटेदार को महंगा पड़ गया है जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर ने हैरिंग्टनगज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवपुर चिलबिली की महिला कोटेदार के विरुद्ध कुमारगंज थाने में कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस अभी खाद्यान्न कालाबाजारी की आरोपी महिला कोटेदार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के केशवपुर चिलबिली गांव के कोटेदार पर विभिन्न योजनाओं के कार्डधारकों ने ई पोस मशीन पर डिजिटल हस्ताक्षर / अंगूठा लगवा लिए जाने के बावजूद भी खाद्यान्न न वितरित किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत की थी । जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईद खान ने गांव जाकर उचित दर विक्रेता की दुकान का सत्यापन कर ग्रामीण शिकायतकर्ता कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए थे। कार्ड धारको ने कोटेदार की हरकतों की सारी दास्तान बया की थी। दुकान सत्यापन में 16 बोरी गेहूं स्टॉक में कम मिला था। जिससे खाद्यान्न कालाबाजारी करने की पुष्टि भी हुई थी। मामले मेंं पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईद खान ने कोटेदार शान्ती देवी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिलाधिकारी अयोध्या को रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने महिला कोटेदार शांति देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कराए जाने की संस्तुति प्रदान कर दी। जिलाधिकारी केेे आदेश के बाद पूर्ति निरीक्षक मुुुईद खान ने महिला कोटेदार शांति देवी के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष वीर सिंह ने महिला कोटेदार शांति के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है उन्होंनेे बताया मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।
तहसील संवाददाता-गोपीनाथ रावत मिल्कीपुर- अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |