हरदोई बाग में जली हुई आल्टो कार उसमें मिले दो जले हुए शव क्षेत्र में मचा हड़कंप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
हरदोई बाग में जली हुई आल्टो कार उसमें मिले दो जले हुए शव क्षेत्र में मचा हड़कंप
हरदोई बाग में जली हुई आल्टो कार उसमें मिले दो जले हुए शव क्षेत्र में मचा हड़कंप कोतवाली से महज एक किमी दूर पर दिया दुस्साहसिक घटना को अंजाम मौके एएसपी,सीओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद नर्मदा स्थल से करीमनगर मार्ग पर असद के बाग की घटना प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका शाहाबाद(हरदोई)दिनदहाड़े दो नवयुवकों को अल्टो कार में जलाकर मार दिया गया।घटना से क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई है।प्राप्त विवरण के अनुसार मोहल्ला शंभा बाजार का एक युवक और उसका एक पड़ोसी मंगलवार की शाम से गायब है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
हरदोई : ( आदित्य कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-20 जनवरी – 2022गुरुवार ।
बुधवार को कोतवाली से महज एक किलोमीटर दूर एक बाग में जली हुई आल्टो कार में 2 शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एएसपी दुर्गेश कुमार और सीओ विशाल यादव फारेंसिक टीम के साथ मौके पँहुचे। एक साथ कार में दो लोगों के जलाए जाने की घटना से पुलिस महकमे के पसीने छूट गए। वहीं मोहल्ला बाजार संभा के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई अपने पड़ोसी के साथ गायब है।फिलहाल पुलिस घटना को गम्भीरता से लेकर जांच कर रही है।बाजार शंभा निवासी अमित कुमार वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसका भाई आदित्य कुमार उर्फ आनन्द वर्मा अपने पड़ोसी निर्मल के साथ मंगलवार को 4 बजे रौजा फैक्ट्री के लिये गया था।शाम 7 बजे से उसका मोबाइल बन्द जा रहा था।तो उसने निर्मल शर्मा के फोन पर रात 7 बजे के बाद बात की थी।तब वह डरा व सहमा हुआ था।उसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया।अमित ने निर्मल शर्मा से बात की तो बताया कि वह ढाबा पर खाना खा रहे हैं।लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नही मिल सकी।बुधवार को वह रौजा फैक्ट्री गया वहाँ उसका भाई ड्यूटी पर नही गया था।पुलिस पूरा विवरण जुटाने का प्रयास कर रही है।अभी तक घटना का रहस्य बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |