कुशीनगर तरयासुजान पुलिस ने ट्रक लूट कांड का किया खुलाशा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
कुशीनगर तरयासुजान पुलिस ने ट्रक लूट कांड का किया खुलाशा
कुशीनगर तरयासुजान पुलिस ने ट्रक लूट कांड का किया खुलाशा तीन सौ ब्यासी टिन वेजिटेबल आयल,व एक लाख तीन हजार रुपये नगद के साथ लूटी गई ट्रक औऱ घटना में प्रयुक्त हुंडई कार बरामद कुशीनगर । तरयासुजान पुलिस ने पिछले दस जनवरी को हुई ट्रक लूट कांड का सफल खुलाशा मात्र आठ दिनों के अंदर करते हुए आठ अंतर्जनपदीय अभियुक्तो को दबोचने में कामयाबी पायी है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-20 जनवरी – 2022गुरुवार ।
पकड़े गये अभियुक्तो के निशानदेही पर लूटी गई ट्रक औऱ उस पर लदे वेजिटेबल आयल के साथ बिक्री की गई आयल की नगद रुपये भी बरामद करने में पुलिस टीम सफल हुई है। बताते चले कि पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के निकट पर्यवेक्षण में थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय थाना में पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये ट्रक पर लदे खाद्य तेल टाईगर ब्रान्ड मल्टीसोर्स एडवील वैजिटेबल आयल की कुल तीन सौ ब्यासी नग टीन जिसकी किंमत लगभग तेरह लाख सैंतीस हजार रूपये व अभियुक्तों के पास से बिक्री का कुल एक लाख तीन हजार रूपये की बरामदगी करते हुए घटना में प्रयुक्त हुडई कार आई-10 की व लूटे गये ट्रक की बरामदगी व कुल आठ अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। यह है घटना इस वर्ष के प्रथम सप्ताह में मध्यप्रदेश से बिहार जाने के लिये उक्त ट्रक से खाद्य तेल लोड हो कर रवाना हुआ। रास्ते मे कानपुर के पास पकड़े गये अभियुक्तो ने उक्त ट्रक को हाइजैक किया,और चालक को अपने साथ ले लिया।लखनऊ में उक्त ट्रक से माल की विक्री कर दी गई,फिर ट्रक को कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज ओभरब्रिज के पास किनारे लगा कर चालक व ट्रक को छोड़ सभी फरार हो गए। उधर गंतब्य तक माल नही पहुचने पर ट्रक मालिक ने अपने ही चालक पर मुकामी तरयासुजान थाना में दस जनवरी को अभियोग पंजीकृत करया। इधर अपराध होने पर थोड़ा भी विचलित न होने वाले इंस्पेक्टर घटना के खुलाशा पर विश्वास रखने वाले कपिलदेव चौधरी ने अपनी टीम के साथ पूरी मनयोग से दिन रात प्रयासरत में जुट गये जिसका नतीजा सामने आया मात्र आठ दिनों के अंदर उक्त घटना की सफल खुलाशे तरयासुजान पुलिस टीम ने कर दिया। घटना की खलाशे के लिये प्रथम दृष्टया ट्रक चालक को अभियुक्त मान पुलिस उसके पास तक पहुची ,ट्रक चालक से जो जानकारियां इंस्पेक्टर कपिल को हाथ आयी वह काफी चौकन्ना कर दिया,जिसके सहारे इस घटना की सफल खुलाशा करने में कामयाबी हाथ आयी। पुलिस टीम ने जनपद लखनऊ से व जनपद हरदोई से दिनांक अठारह जनवरी को 382 नग टीन खाद्य तेल जिसपर टाईगर ब्रान्ड मल्टीसोर्स एडवील वेजिटेबल आयल कुल 5730 लीटर कीमत करीब तेरह लाख सैतीस हजार रूपये के साथ एक लाख तीन हजार रूपये नगद व ट्रक संख्या UP79T0862 व घटना में प्रयुक्त की गई हुडई कार आई 10 संख्या UP32HV 2307 को बरामद करते हुये अभियुक्तगण अंजनी कुमार शुक्ला पुत्र स्वा ओंकारनाथ उम्र 39 वर्ष सा० नन्दी विहार कालोनी थाना चिन्ह जनपद लखनउ, विपुल कुमार शुक्ला पुत्र स्वा) काशी प्रसाद शुक्ल उम्र 45 वर्ष निवासी एलडीए कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ , रसीद पुत्र शहीद उम्र 23 वर्ष मा० दलेल नगर मुरादनगर थाना अजीतमल जनपद औरया,रामगोपाल जयसवाल पुत्र सत्यप्रकाश जयसवाल उम्र 29 वर्ष सा0 टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा , मुजीम खान पुत्र फशीम खान उम्र 31 वर्ष सा० दलेलनगर मुरादगंज थाना अजीतमल्स जनपद औरया, मोसैफ उर्फ चुन्नु पुत्र साबीर उम्र 18 वर्ष सा० दलेलनगर मुरादनगर थाना अजितमल जनपद औरया 7. युनुस पुत्र निजाम उम्र 19 वर्ष सा) छोटेलालपुर थाना रसुतपुर जनपद फिरोजाबाद,ओंकार गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुसा उम्र 28 वर्ष निवासी निकट प्रतिभा सिनेमा हाल सडीला जनपद हरदोई को दबोचने में सफ़लता प्राप्त किया।यह टीम दिलाई कामयाबी प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान उ0नि0 राजकुमार बरवार , उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल ,उ नि० प्रदीप कुमार, सुनील कुमार हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव , आरक्षी इन्दल चौहान ,का० आशुतोष कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |