वीडीओ ने ग्रामीणों के साथ पकड़े आवारा गोवंश।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
वीडीओ ने ग्रामीणों के साथ पकड़े आवारा गोवंश।रामपुर गौहनिया, तालढ़ोली, देवरा स्थित गोवंश आश्रय स्थल पहुंचाया गया।
तहसील संवाददाता गोपीनाथ रावत मिल्कीपुर-अयोध्या :अमानीगंज।किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे छुट्टे मवेशियों को गुरुवार को वीडीओ ने ग्रामीणों की मदद से कोटिया गांव से पकड़वाया। सभी मवेशियों को वाहनों से रामपुर गौहनिया, तालढ़ोली, देवरा स्थित गोवंश आश्रय स्थल पहुंचाया। खंड विकास अधिकारी अमानीगंज राम बरन से बुधवार को ग्रामीणाें ने मिलकर छुट्टे पशुओं को पकड़वाने की मांग की थी, किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए वीडीओ रामबरन, एडीओ पंचायत शिवकुमार चौबे, पशुचिकित्साधिकारी अमानीगंज सूर्यपाल वर्मा ब्लॉक के सभी सफाई कर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों को लेकर छुट्टे मवेशियों को पकड़वाने के कोटिया गांव पहुंच गए। विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग ग्रामीणों के सहयोग छुट्टे मवेशियों को पकड़ लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी सूर्यपाल वर्मा ने बताया कि पकड़े गए 20 गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजा गया। खंड विकास अधिकारी रामबरन ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप छुट्टा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेताया कि पशु पालक अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़ें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। पशुओं को पकड़ने के दौरान एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे ब्लॉक कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले कोटिया गांव से मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्जनों लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।
संवाददाता-अयोध्या :फूलचंद्र :आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव के नजदीक आते ही सभी दलो ने चुनाव में अपना अपना दम-खम दिखाना शुरू कर दिया है। गोसाई गंज विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह ने क्षेत्र में जबरदस्त दौरा कर जनसंपर्क किया।इस दौरान श्री सिंह ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों पर अत्याचार चरम पर है, गैस सिलेंडर नौ सौ के पार हो गया है। खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। नौजवान पीएचडी करके बेरोजगार घूम रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करवाई।
पूर्व विधायक अभय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर किया जनसंपर्क
इस अभियान की कमान खुद संभावित प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह ने संभाल रखी है अखिलेश यादव के विकास मॉडल से लोगों को घर-घर जाकर रूबरू करा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार मे प्रदेश का किसान बेहाल है, बेतहाशा महंगाई से आम जनमानस बेहाल है। एक ओर प्रदेश की जनता कोरोना काल मे हुई क्षति से उबर भी नही पायी थी कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों मे भारी बढोत्तरी कर जनता की कमर ही तोड दी है, झूठ व छलावे की सरकार अब यूपी मे चलने वाली नही है।गांवों में भृमण के दौरान व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि भाजपा राज में हो रही हत्याओं से उत्तर प्रदेश में भय व्याप्त हैं। जनता समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीद लगाए है। भाजपा का काम जनता को धोखा देना और धोखे में रखना है। साढ़े चार साल बीत गए और विधान सभा चुनावों में कुछ ही महीनें बचे हैं पर भाजपा कोई उपलब्धि नहीं बता सकती ।समाजवादी पार्टी में सबका सम्मान है और रहेगा।। न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |