जनाब इर्शाद अहमद (बबलू पेन्ट्स) को बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनाब इर्शाद अहमद (बबलू पेन्ट्स) को बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

जनाब इर्शाद अहमद (बबलू पेन्ट्स) को बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया।
आजादी के बाद से आज तक मुगलसराय 380 विधानसभा चन्दौली से मुस्लिम समुदाय से प्रत्याशी अगर बनाया तो बसपा ने बनाया। मुस्लिम समाज को जब भी प्रतिनिधित्व देने की बात आई तो बहुजन समाज पार्टी ने प्रतिनिधित्व देने की पहल की, बाकी वोट देने के लिए तमाम पार्टियां अपने आप को बसपा की हितैषी बताती रहीं और उनका वोट लेकर उनको ठगती रही, लेकिन #बहुजनसमाजपार्टी सर्वसमाज की पार्टी है, और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। बहनजी है यूपी की आस  बहनजी हैं तो भरोषा है  पांचवी बार बसपा_सरकार बहुजन समाजपार्टी जिंदाबाद  मिशन2022बसपा

Prasant Kumar: Bureau Report: Chandauli

जनाब इर्शाद अहमद (बबलू पेन्ट्स) को बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया।
आजादी के बाद से आज तक मुगलसराय 380 विधानसभा चन्दौली से मुस्लिम समुदाय से प्रत्याशी अगर बनाया तो बसपा ने बनाया।

मुस्लिम समाज को जब भी प्रतिनिधित्व देने की बात आई तो बहुजन समाज पार्टी ने प्रतिनिधित्व देने की पहल की, बाकी वोट देने के लिए तमाम पार्टियां अपने आप को बसपा की हितैषी बताती रहीं और उनका वोट लेकर उनको ठगती रही, लेकिन बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है, और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। #बहनजी है यूपी की_आस #बहन जी हैं तो भरोषा_है
#पांचवी बार बसपा_सरकार #बहुजन समाज पार्टी_जिंदाबाद #मिशन2022बसपा


मैनपुरी नेहरू युवा केंद्र ने कराया जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मैनपुरी- नेहरू युवा केन्द्र मैनपुरी के तत्वाधान में ‘‘मतदाता जागरूकता एवं कोविड अनुरूप व्यवहार’’ के अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. पुष्पा कश्यप ,नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी एवं कार्यक्रम के निर्णायक समिति के सदस्य एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे पी यादव और डॉ गीता देवी द्वारा मॉ सरस्वती जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर युवा प्रतिभागियों/बच्चों द्वारा सांस्कृति गायन, लोक गीत, प्रेरणास्पद नाटक, नृत्य आदि के माध्यम से उपस्थित लोगो को मनोरंजनात्मक अंदाज में प्रेरित किया गया।

Avnish Kumar
Avnish Kumar : Bureau Report -Mainpuri UP

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : (अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-20 जनवरी – 2022गुरुवार ।

एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम नंदिनी, द्वितीय सौम्या एवं तृतीय स्थान मोनिका रहीं। एकल गीत में प्रतिभागी मयंक प्रथम, सुधाकर द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक गीत में रिंकी एवं संगीता ने प्रथम स्थान पर रहीं।मुख्य अतिथि एवम निर्णायकगण द्वारा विजेताओ को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही खुशी पाल, मुस्कान एवं मुस्कान शाक्य को उनको प्रतिभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. जे पी यादव द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण करवायी गयी साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित नियमों का पालन करें । कार्यक्रम का संचालन पूर्व एन वाई वी आदर्श गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंकित शर्मा (जि0मीडिया प्रभारी) विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह यादव, नील कमल एवं समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहें।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!