थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर:अवैध असलहे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
21.01.2022 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर:अवैध असलहे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस व क्राइम ब्रांच गोरखपुर की सुंयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर कि एक व्यक्ति नन्दानगर रेलवे अण्डर पास पर नाजायज असलहे के साथ खड़ा है एवं किसी वारदात करने की फिराक में है , इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर नन्दानगर अण्डर पास से कुछ पहले पकड़ लिया गया ।
पूछने पर अपना नाम साहिबे आलम पुत्र मो0 कलीम निवासी जमुनहिया बाग निकट टीएनआरडीएल विद्यालय के पास थाना गोरखनाथ गोरखपुर बतया जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 50/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- साहिबे आलम पुत्र मो0 कलीम निवासी जमुनहिया बाग निकट टीएनआरडीएल विद्यालय के पास थाना गोरखनाथ गोरखपुर :पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं-50/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगीः- एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस गिरफ्तारी का स्थान /समय- दिनांक 21.01.2022 समय 01.15 बजे नन्दानगर अण्डर पास के कुछ दूर पहले गिरफ्तारी की टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 2. व0उ0नि0 मनीष कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 3. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह क्राइम ब्रान्च गोरखपुर 4. उ0नि0 अरुण सिंह क्राइम ब्रान्च गोरखपुर 5. हे0का0 जितेन्द्र सिंह क्राइम ब्रान्च गोरखपुर 6. कां0 राजकुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 7. कां0 अनिरुद्ध यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर दिनांक 21.01.2020 :25 हजार का इनामिया/हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में अपराधों पर रोकथाम व पुरस्कार घोषित / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर मय टीम के आज दिनांक 21.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व मु0अ0सं0 292/2021 धारा 323/336/302/34 भादवि के वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील था कि मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर तिराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त सुरेश निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष को समय करीब 10.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया जो लगभग 06 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व मे 25000/ रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
सुरेश निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी गायघाट बुजुर्ग थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 292/2021 धारा 323/336/302/34 भादवि थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर ।
2. मु0अ0सं0 1678/10 धारा 147/171/186/332/353/395 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 808/12 धारा 419/420/467/468/471/506 भादवि व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी बरामद करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 2. वरि0उ0नि0 शेष कुमार शर्मा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 3. उ0नि0 धर्मेन्द्र जैन थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 4. का0 संदीप कुशवाहा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 5. का0 अंकित कुमार सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
गोरखपुर में सनसनीखेज मर्डर, पॉक्सो एक्ट आरोपी की कोर्ट के पास गोली मारकर हत्या
गोरखपुर में शुक्रवार की दोपहर दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए व्यक्ति का नाम दिलशाद हुसैन बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह बिहार का रहने वाला था। बताया जा रहा है पीड़ित लड़की के पिता ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।कचहरी गेट पर हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से वहां मौजूद अधिवक्ता भड़क गए हैं। वे कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था। इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर उसे गोली मार दी गई। आरोप है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे जो गोली चलते ही भाग खड़े हुए। हत्या के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वो पीड़ित लड़की का पिता है।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की वकीलों से बहस भी हुई। लोग घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भाग खड़े होने का आरोप लगा रहे थे। जबकि वकील कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठा रहे हैं।
जमानत पर बाहर था दिलशाद, पहली तारीख पर हुई हत्या
बताया जा रहा है कि मारे गया शख्स दिलशाद हुसैन (उम्र करीब 30 वर्ष) नाबालिग से रेप के मामले में जमानत पर बाहर था। आज उसके केस की पहली तारीख थी। कोविड प्रोटोकॉल की वजह से कचहरी परिसर में वादकारियों का प्रवेश नहीं हो रहा है। इस वजह से दिलशाद हुसैन ने अपने वकील को दोपहर 1:25 बजे फोन किया। वकील, बाहर आकर उससे मिलने वाले थे इसी दौरान लड़की के पिता की उस पर नज़र पड़ गई। दिलशाद अपने वकील का इंतजार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी लेकिन पहली गोली मिस कर गई तो दिलशाद भागने लगा।
इसके बाद लड़की के पिता ने उसे दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी। दिन दहाड़े सबके सामने हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान साइकिल स्टैंड पर मौजूद एक युवक ने दौड़ाकर हत्यारोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला है जबकि मारा गया शख्स दिलशाद हुसैन बिहार का रहने वाला था।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की वकीलों से बहस भी हुई। लोग घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भाग खड़े होने का आरोप लगा रहे थे। जबकि वकील कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठा रहे हैं।
जमानत पर बाहर था दिलशाद, पहली तारीख पर हुई हत्या ।ब्यूरो रिपोर्ट अवधेश कुमार गोरखपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |