अयोध्या बीकापुर के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या बीकापुर के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया
अयोध्या खंड विकास अधिकारी सुश्री नंदिनी साह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विकासखंड बीकापुर के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-25 जनवरी – 2022 मंगलवार ।
खंड विकास अधिकारी सुश्री साह ने प्रातः 10:00 बजे विकासखंड के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पंक्ति बंद करते हुए मताधिकार की महत्ता को समझाते हुए मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहां कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म , वर्ग, जाति, समुदाय , भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली इस शपथ में मुख्य रूप से संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी अजय तिवारी, अवनीश शुक्ला, बद्रीनाथ पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, भीम सिंह रौनक , शुभम शुक्ला, सुरेश कुमार सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |