मथुरा की पांचों विधानसभा में जांच के बाद 22 नामांकन पत्र हुए निरस्त
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
मथुरा की पांचों विधानसभा में जांच के बाद 22 नामांकन पत्र हुए निरस्त
मथुरा पांचों विधानसभा में 2022 के निर्वाचन के कुल 80 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों में से 58 अभ्यर्थियों के पत्र वैध पाए गए मथुरा वृंदावन विधानसभा के निरस्त नामांकन 12 अभ्यर्थी 1. कमलेश वाल्मीकि_आजाद समाज पार्टी 2. दिनेश _ अखिल भारतीय हिंदू महा सभा 3. मेराज_बहुजन मुक्ति मोर्चा 4.धर्मेंद्र _ मनुवादी पार्टी 5.मुकेश मिश्रा_बृज पार्टी 6.पूनम गुप्ता_ भारतीय स्वदेशी कांग्रेस पार्टी 7.वीरेंद्र सिंह_इंडियन विकास पार्टी 8.दिनेश 9.योगेश चतुर्वेदी_निर्दलीय 10. राधारमन_निर्दलीय
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )मथुरा : (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-26 जनवरी – 2022 बुधवार ।
11.कृष्ण कुमार गर्ग_निर्दलीय 12.आदित्य प्रताप_निर्दलीय मांट विधानसभा से 5 नामांकन निरस्तअभ्यर्थी 1.रूप सिंह उर्फ आर के फाइटर_आजाद समाज पार्टी 2.योगेश चौधरी_राष्ट्रीय लोकदल 3. समेयंद्र सिंह_ बहुजन मुक्ति मोर्चा 4.कृष्णदास_अखिल भारतीय हिंदू महा सभा 5.देशराज_इंडियन विकास पार्टी छाता विधानसभा से निरस्त नामांकन 2 अभ्यर्थी 1. मोनी फलाहारी_निर्दलीय 2.वीरपाल सिंह_निर्दलीय बल्देव विधानसभा से निरस्त नामांकन 3 अभ्यर्थी 1.ममता देवी _निर्दलीय 2.मीरा देवी _बृज पार्टी 3.रामबाबू _इंडियन विकास पार्टी।
26 नम्बर 1949 को भारत का संविधान 2 साल 11 माह 18 दिन में बन कर तैयार हो गया था। आज के दिन 26 जनवरी 1950
को बाबा साहेब आंबेडकर जी द्वारा बनाया गया संविधान भारत में लागू हो गया था। इस दिन को सभी देश वासी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन स्कूलों में प्रोग्राम होते हैं व बच्चो को बूंदी लड्डू बांटे जाते हैं। इस संविधान की बदौलत बहुजनों को बराबर का सम्मान मिला और अच्छा जीवन जीने का अधिकार भी मिला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |