सीओ व थानाध्यक्ष ने लोहपीटा परिवारों को दी खाद्य सामग्री
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
सीओ व थानाध्यक्ष ने लोहपीटा परिवारों को दी खाद्य सामग्री
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र संपादक मुकेश भारती -9161507983
मैनपुरी (जिला क्राइम रिपोर्टर -सुजाउददीन ) सुजाउददीन जिला क्राइम रिपोर्टर की खास रिपोर्ट मैनपुरी
सीओ ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा
किशनी/मैनपुरी। कोरोना काल मे गरीबों का हाल बेहाल है ऐसे में गरीबो की मदद को पुलिस प्रशासन भी आगे आया है।शनिवार को नगर में आये सीओ भोगांव व थानाध्यक्ष ने लोहपीटा परिवारों को खाद्य सामिग्री व नकद धनराशि प्रदान की।सीओ ने इस दौरान नगर में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से लॉकडाउन में घरों में ही रहने को कहा। शनिवार शाम सीओ भोगांव अमर बहादुर व थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने थाने के बगल में रह रहे एक दर्जन लोहपीटा समाज के परिवारों को 5 किलो आटा 2 किलो दाल व 500 रुपया प्रति परिवार को घरेलू सामग्री खरीदने को दिए।सीओ अमर बहादुर ने कहाकि लॉकडाउन में रोज कमाने वालों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है।इसलिए हर सक्षम इंसान को गरीबों की मदद को आगे आना चाहिए।सीओ ने सदर बाजार रोडवेज बस स्टैंड प्राइवेट बस स्टैंड आदि पर बाहर से आये लोगों से कहाकि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने पर मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें।खाद्य सामिग्री पाकर लोहपीटा परिवार के लोगों से सीओ व पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |