12 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
जनपद मैंनपुरी में� लगभग12 वर्षीय बच्ची के साथ बेहद शर्मनाक हैवानियत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में एक इमाम (हाफिज) को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव में 52 वर्षीय इमाम पर मस्जिद में पढ़ने आयी एक 12 वर्षीय बच्ची को लालच देकर उसके साथ बालात्कार के प्रयास जैसी जघन्य कृत्य का आरोप लगा है।
12 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है जहां गांव की मस्जिद में लखनऊ का रहने बाला जमाल अहमद लगभग दस वर्षों से रह कर नमाज और बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहा था। वहीं गांव की एक 12 वर्षीय मासूम अपनी प्रारंभिक शिक्षा के लिए मस्जिद में इमाम (हाफिज) से शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोजाना पढ़ने जाती थी। मासूम को क्या पता जो शिक्षक उसे पढ़ा रहा है वह एक दिन उसका भक्षक बन वहसी दरिंदा बन जाएगा। मासूम ने आरोप लगते हुए बताया कि वह 26 जनवरी दिन बुधवार को अन्य बच्चो के साथ मस्जिद में पढ़ने गई थी शाम लगभग 4 बजे मास्टर ने सभी बच्चो की छुट्टी कर दी और मेरी छोटी बहिन को मूगफली खिला कर घर भेज दिया मुझे और पढ़ाने की कहकर अलग कमरे में ले गया तथा उसने मासूम से कपड़े उतारने को कहा और अपने भी कपड़े उतार कर मासूम से बालात्कार करने का प्रयास किया और इस कृत्य के बारे में किसी को कुछ न बताने के लिए भी कहा। घर पहुँची मासूम ने अपने साथ हुऐ कुकृत्य की कहानी अपने परिजनों को बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनो ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी हाफिज को मौके� से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज जांच पड़ताल कर रही है। सुजाउददीन मंसूरी ब्यूरो रिपोर्ट मैनपुरी :(बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |