एत्मादपुर विधानसभा आगरा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौहान ने किया जनसंपर्क के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -आगरा से बड़ी खबर आ रही है एत्मादपुर विधानसभा आगरा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौहान ने किया जनसंपर्क के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन आप को बताते चले की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौहान ने जनसंपर्क के दौरान अपने काफिले में लगभग 150 गाड़ियों को किया सम्लित और प्रशासन रहा मौन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौहान अभी केवल प्रत्याशी मात्र होने पर नियमों तो ताख पर रखकर चल रहे हो तो जीत जाने पर कानून को अपनी रखैल बना कर रखेंगे। प्रचार नहीं केवल अपने बाहुबली होने का एहसास जनता को करा रहे है नेता जी के काफिले में लगभग 150 गाड़ियों को देख कर लगता है की पुलिस प्रशासन सब मैनेज है।
प्रशासनिक अधिकारी नेता जी के सामने मूक दर्शक बने रहने में ही अपनी भलाई समझी तभी तो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का कोई केश नहीं किया। आईये देखते है की आदर्श चुनाव आचार संहिता झलकी : ब्यूरो रिपोर्ट यशपाल गौतम की खास रिपोर्ट।
एत्मादपुर विधानसभा आगरा के सपा के प्रत्याशी वीरेंद्र चौहान ने किया जनसंपर्क के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन
अयोध्या जिले की बीकापुर विधान सभा की सीट से अखिलेश यादव , पूर्व जिला पंचायत सदस्य को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी पूर्व सांसद माननीय बड़े भैया श्री डॉ निर्मल खत्री जी प्रदेश अध्यक्ष माननीय
बीकापुर विधान सभा की सीट से अखिलेश यादव , पूर्व जिला पंचायत सदस्य को कांग्रेस पार्टी ने घोषित किया प्रत्याशी
श्री अजय कुमार लल्लू जी को राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी जी को जनपद प्रभारी श्री हनुमान विश्वकर्मा जी के प्रति बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट और कहां कि जो पार्टी द्वारा मुझ पर जो भरोसा विश्वास जताया है,उस पर निरंतर संघर्ष करके उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा,। न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
संवाददाता : भेलसर-अयोध्या-गोपीनाथ रावत :रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गाॅव में संदिग्ध परिस्थितियों मे घर के दरवाजे की कुण्ढी मे दुपट्टे से 14 वर्षीय युवती की लाश लटकी पायी गई। मामला कोतवाली रुदौली क्षेत्र के हल्का नम्बर दो के खतीर पुर गाॅव का है जहाँ 14 वर्षीय युवती के फाॅसी लगाकर आत्म हत्या करने की खबर ने एक बार पुनः रुदौली को हिलाकर रख दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों मे घर के दरवाजे की कुण्ढी मे दुपट्टे से लटकी मिली 14 वर्षीय युवती की लाश
खतीर पुर निवासी मृत युवती के पिता कृष्ण कुमार ने बताया की मै अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल रग्घू पुर गया था दोपहर मे करीब 12 बजे मेरे पिता जयलाल रैदास ने फोन करके मेरी पाॅच बच्चों मे सबसे बडी बेटी नीलम कुमारी उम्र करीब 14 वर्ष को घर के दरवाजे मे दुपट्टे से लटकने की बात बताई तो मै और मेरी पत्नी तुरंत घर आए तो बेटी को वहां से उतार कर कोतवाली रुदौली पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुॅचे कोतवाल रुदौली ने पूंछतांछ कर शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।युवती के फाॅसी लगाने के कारणों का अभी कुछ पता नही चल सका है। मिल्कीपुर अयोध्या से गोपीनाथ रावत की खास रिपोर्ट
संवाददाता : अयोध्या -फूलचंद्र :अयोध्या 27 जनवरी अयोध्या । आगामी 31 जनवरी 2022 को भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा जिसके क्रम में जनपद अयोध्या के तिकोनिया पार्क मे भारतीय किसान यूनियन द्वारा पंचायत करके प्रदर्शन किया जाएगा और विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन अयोध्या 31 जनवरी को मनायेगी विश्वासघात दिवस
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 013 महीने दिल्ली की सीमाओं पर चलाए गए बड़े आंदोलन के बाद केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर कानून बनाने के लिए कमेटी गठन करने तथा आंदोलन में दर्ज मुकदमो की वापसी करने, लखीमपुर खीरी घटना में घायलों को आर्थिक मदद देने तथा शहीद परिवार को नौकरी देने, बिजली बिल, सीड विल पर चर्चा करके समाधान करने का लिखित आश्वासन दिया था। परन्तु कई माह बीत जाने पर भी केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और किसान आंदोलनकारियों के साथ विश्वासघात किया गया जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और 31 जनवरी 2022 को तिकोनिया पार्क अयोध्या में पंचायत करके विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा और महामहिम राष्ट्रपति/ प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की जाएगी।
सभी कार्यकर्ता/ पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह है कि 31 जनवरी 2022 को अपराहन 11:00 बजे तक भारी संख्या में तिकोनिया पार्क में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनावे।
घनश्याम वर्मा एडवोकेट:राष्ट्रीय सचिव:भारतीय किसान यूनियन
बदाऊं के 117 दातागंज विधानसभा में महिला ने खूब धोया बीजेपी सरकार को विडिओ जरूर देखे।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
गाजियाबाद दिनांक 26 एक 2022 को जनसंपर्क करते हुए सुदामापुरी आदर्श कॉलोनी मैं केके शुक्ला जी को जिताने की अपील
गाजियाबाद : (नितिन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-27 जनवरी – 2022 गुरुवार । दिनांक 26 एक 2022 को जनसंपर्क करते हुए सुदामापुरी आदर्श कॉलोनी मैं केके शुक्ला जी को जिताने की अपील करते हुए और के के शुक्ला जी को विधायक बनाने की भी अपील की और बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की सर्व समाज ने ठाना है के के शुक्ला जी को गाजियाबाद विधानसभा 56 से विधायक बनाना है वार्ड नंबर 7 में चंद्रप्रकाश कंडेरे अमित कुमार गौतम दोनों ने मिलकर काम किया ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक 26 एक 2022 को जनसंपर्क करते हुए सुदामापुरी आदर्श कॉलोनी मैं केके शुक्ला जी को जिताने की अपील करते हुए और के के शुक्ला जी को विधायक बनाने की भी अपील की और बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की सर्व समाज ने ठाना है ।
बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की सर्व समाज ने ठाना है
के के शुक्ला जी को गाजियाबाद विधानसभा 56 से विधायक बनाना है वार्ड नंबर 7 में चंद्रप्रकाश कंडेरे अमित कुमार गौतम दोनों ने मिलकर काम किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |