lakhimpur news :पलिया कला संपूर्णानगर रोड के गुदरिया बाबा के निकट हुआ भीषण एक्सीडेंट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पलिया कला संपूर्णानगर रोड के गुदरिया बाबा के निकट हुआ भीषण एक्सीडेंट
पलिया कला संपूर्णानगर रोड के गुदरिया बाबा के निकट हुआ भीषण एक्सीडेंट जीप व इनोवा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर बाइक सवार भी घायल नकारों की माने तो बसपा प्रत्याशी जाकिर के पिता बताए जा रहे हैं इनोवा में सवार घायल चुनावी दौरा कर वापस आ रहे इनोवा सवार लोगों को जीप से लगी टक्कर टक्कर इतनी जबर्दस्त की जीप का इंजन खोलकर कई मीटर दूर जा गिरा जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार बुजुर्ग व ईनोवा सवार बसपा प्रत्याशी जाकिर के पिता घायल मौके पर इनोवा सवार लोगों ने बताया कि चुनावी दौरा कर संपूर्णानगर की ओर से वापस आ रहे थे बसपा प्रत्याशी के पिता घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
पलिया : (आनंद सिंह चौहान – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-28 जनवरी – 2022शुक्रवार ।
पलिया कला संपूर्णानगर रोड के गुदरिया बाबा के निकट हुआ भीषण एक्सीडेंट जीप व इनोवा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर बाइक सवार भी घायल नकारों की माने तो बसपा प्रत्याशी जाकिर के पिता बताए जा रहे हैं इनोवा में सवार घायल चुनावी दौरा कर वापस आ रहे इनोवा सवार लोगों को जीप से लगी टक्कर टक्कर इतनी जबर्दस्त की जीप का इंजन खोलकर कई मीटर दूर जा गिरा जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार बुजुर्ग व ईनोवा सवार बसपा प्रत्याशी जाकिर के पिता घायल मौके पर इनोवा सवार लोगों ने बताया कि चुनावी दौरा कर संपूर्णानगर की ओर से वापस आ रहे थे बसपा प्रत्याशी के पिता घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |