नोएडा प्राधिकरण ने सभी सेक्टर में 31 जुलाई तक खाली पड़े प्लॉट में कंप्लीसन बनना अनिवार्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
नोएडा प्राधिकरण ने सभी सेक्टर में 31 जुलाई तक खाली पड़े प्लॉट में कंप्लीसन बनना अनिवार्य
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र संपादक मुकेश भारती -9161507983
नोएडा (जिला क्राइम रिपोर्टर -हरीश कुमार )
नोएडा प्राधिकरण ने सभी सेक्टर में 31 जुलाई लास्ट टाइम दिया हुआ है।खाली पड़े प्लॉट में कंप्लीसन बनना अनिवार्य ।अन्यथा प्लॉट स्वेम केंसिल माना जायेगा।। किया लोकडाउन मे प्लाट पर कंस्ट्रक्शन करना जरूरी है। या अपने आप को कोरोना माहमारी में बचाना। लेकिन जीवन भर की कमाई खतरे में है ।।ऐसे हालात में जिन्होंने प्लॉट खरीदे है या किसानो क्व प्लॉट खाली है। वे अपनी जान जोखिम में डाल कर नोएडा के सेक्टरों में देखे जा सकते है। ऐसे में न मैटेरियल की दुकानें खुली है न सीमेंट की न सरियों की । और तो और लेबर अधिक तर अपने प्रदेश चले गये है।।
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार हर हप्ते लोकडाउन को बड़ा देना। लोगो के अंदर कोरोना माहमारी से ज्यादा जीवन भर की कमाई खतरे में आ गयी है। जीवन मे अपना घर नोएडा में बनाने का देखना । आज उनके अपने सपने पर नोएडा प्राधिकरण के प्लॉट केंसिल का खतरा मंडरा रहा है। जिसकी तरफ नोएडा प्राधिकरण की CEO ध्यान नही दे रही है। जबकि नोएडा प्राधिकरण के बहुत से कर्मचारी कोरोना माहमारी की भेंट भी चढ़ गये है। बहुत से नोएडा के सेक्टरों में प्लॉट खरीदने वाले लोगो की सांसें हलक में अटकी पड़ी है। लोकडाउन में सरिया का भाव जो 50 सब 52 रुपये मिलता था। आज मजबूरी में लोगो को 63 से 65 रुपये किलो खरीदना पड़ रहा है। सीमेंट महंगा लेबर महंगी । लेकिन सबसे ज्यादा लोगो को अपनी जान हथेली पर लेकर । इस 31 जुलाई 2021 तक कंप्लीसन लेना अनिवार्य ।। का डर साफ दिखाई दे रहा है । नोएडा की CEO को या उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत । उत्तर प्रदेश में ऐसे नियमों में ढील देते हुए कम से कम एक साल का समय और बढ़ाया जाये। ताकि जो लोग नोएडा में आसियान बनाने का सपना देखा था। उसे वे जीते जी पूरा कर सके।।ऐसा न हो कि घर के मुखियाओं को परिवार खो कर घर मे जाये । ऐसे घर मे कोई भी फिर रहना नही चाहेगा।। सरकार समय रहते ध्यान दें ।मात्र 2 महीने बचे है । जिसके तहत लोकडाउन में लोग घर मे सुरक्षित रह कर अपने परिवार का ध्यान रख सके ।और सरकार को धन्यवाद दे सके।अगर इस महीने में नोएडा प्राधिकार इस 31 जुलाई 2021 की लास्ट दिनांक को बदल कर 31 जुलाई 2022 जरूर कर देनी चाहिए।यह पोस्ट नोएडा सेक्टरों में काम कर रहे उन लोगो का दर्द है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |