जिला कारागारा गोण्डा में लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ० दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देश के अनुपालन में जिला कारागारा गोण्डा में लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , गोण्डा के सचिव श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा वर्चुवल मोड से किया गया। वर्चुवल वार्ता के दौरान प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार गोण्डा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रातः कालीन विवरण के अनुसार सिद्धदोष / विचाराधीन बन्दियों की कुल सं0-930 है। सचिव द्वारा जिला कारागार गोण्डा मे स्थापित लीगल एड क्लीनिक का वर्चुवल मोड से निरीक्षण किया गया।
वर्चुवल वार्ता के दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार गोण्डा में स्थापित लीगल एड क्लीनिक नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों को बताया गया कि वे कोचिड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लीगल एड क्लीनिक का सुचारू रूप से संचालन करते रहें तथा जरूरतमंद को विधिक सहायता भी उपलब्ध करावें तथा विधिक सहायता से सम्बन्धित अभिलेखों को दुरुस्त रखें। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बंदी राम प्रकाश , हरिलाल , हीरालाल , बंटी व शिवपूजन से भी वर्चुवल वार्ता की गयी। राम बहादुर मौर्य जिला संवाददाता बहुजन इण्डिया 24न्यूज़ गोंडा संपर्क नंबर 9616791345
संवाददाता : देवास -दिलीप शिंदे : मध्यप्रदेश के देवास जनपद नगर परिषद पीपलरावां से बड़ी खबर आ रही है। नगर परिषद पीपलरावां में स्टेट लाइट नाम की ही है जगह जगह पर गांव में बंद पड़ी हुई हैं लेकिन ना ही कोई कर्मचारी ध्यान दे रहा है नहीं सीएमओ साहब द्वारा दे जा रहा है ध्यान ना ही कोई उचित अधिकारी द्वारा द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है
देवास जनपद के पीपलरावां में स्टेट लाइट बंद पड़ी हुई हैं लेकिन कोई कर्मचारी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान जनता परेशान
नाम के लिए ही स्टेट लाइट है लेकिन चलती है एक भी नहीं है सिर्फ स्टेट लाइट नाम की ही है नगर में जगह जगह पर स्टेट लाइट बंद पड़ी हुई मेन चौराहे पर भी स्टेट लाइट नहीं है नगर के जगह जगह पर लाइव आम जनता हो रही है परेशान नाइट में बेन बेटियां परेशान होती रहती है स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लेकिन नगर परिषद की ओर से वह कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है नई सीएमओ साहब द्वारा ध्यान दिया जा रहा है ना ही कोई कर्मचारी द्वारा दिया जा रहा है आम जनता हो रही परेशान।
संवाददाता : अयोध्या -फूलचंद्र :अयोध्या 27 जनवरी अयोध्या । आगामी 31 जनवरी 2022 को भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा जिसके क्रम में जनपद अयोध्या के तिकोनिया पार्क मे भारतीय किसान यूनियन द्वारा पंचायत करके प्रदर्शन किया जाएगा और विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन अयोध्या 31 जनवरी को मनायेगी विश्वासघात दिवस
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 013 महीने दिल्ली की सीमाओं पर चलाए गए बड़े आंदोलन के बाद केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर कानून बनाने के लिए कमेटी गठन करने तथा आंदोलन में दर्ज मुकदमो की वापसी करने, लखीमपुर खीरी घटना में घायलों को आर्थिक मदद देने तथा शहीद परिवार को नौकरी देने, बिजली बिल, सीड विल पर चर्चा करके समाधान करने का लिखित आश्वासन दिया था। परन्तु कई माह बीत जाने पर भी केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और किसान आंदोलनकारियों के साथ विश्वासघात किया गया जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और 31 जनवरी 2022 को तिकोनिया पार्क अयोध्या में पंचायत करके विश्वासघात दिवस मनाया जाएगा और महामहिम राष्ट्रपति/ प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की जाएगी।
सभी कार्यकर्ता/ पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह है कि 31 जनवरी 2022 को अपराहन 11:00 बजे तक भारी संख्या में तिकोनिया पार्क में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनावे।
घनश्याम वर्मा एडवोकेट:राष्ट्रीय सचिव:भारतीय किसान यूनियन
बदाऊं के 117 दातागंज विधानसभा में महिला ने खूब धोया बीजेपी सरकार को विडिओ जरूर देखे।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
गाजियाबाद दिनांक 26 एक 2022 को जनसंपर्क करते हुए सुदामापुरी आदर्श कॉलोनी मैं केके शुक्ला जी को जिताने की अपील
दिनांक 26 एक 2022 को जनसंपर्क करते हुए सुदामापुरी आदर्श कॉलोनी मैं केके शुक्ला जी को जिताने की अपील करते हुए और के के शुक्ला जी को विधायक बनाने की भी अपील की और बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की सर्व समाज ने ठाना है के के शुक्ला जी को गाजियाबाद विधानसभा 56 से विधायक बनाना है वार्ड नंबर 7 में चंद्रप्रकाश कंडेरे अमित कुमार गौतम दोनों ने मिलकर काम किया ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) गाजियाबाद : (नितिन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-27 जनवरी – 2022 गुरुवार ।
दिनांक 26 एक 2022 को जनसंपर्क करते हुए सुदामापुरी आदर्श कॉलोनी मैं केके शुक्ला जी को जिताने की अपील करते हुए और के के शुक्ला जी को विधायक बनाने की भी अपील की और बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की सर्व समाज ने ठाना है ।
बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की सर्व समाज ने ठाना है
के के शुक्ला जी को गाजियाबाद विधानसभा 56 से विधायक बनाना है वार्ड नंबर 7 में चंद्रप्रकाश कंडेरे अमित कुमार गौतम दोनों ने मिलकर काम किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |