मैनपुरी किशनी ग्रह क्लेश से परेशान एक सप्ताह पूर्व माॅं ने अपनी बेटी के साथ लोअर गंग नहर में कूद कर जान दे दी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मैनपुरी किशनी ग्रह क्लेश से परेशान एक सप्ताह पूर्व माॅं ने अपनी बेटी के साथ लोअर गंग नहर में कूद कर जान दे दी
मैनपुरी मां बेटी के साथ लोअर गंगनहर से बरामद मैनपुरी जनपद के किशनी ग्रह क्लेश से परेशान एक सप्ताह पूर्व माॅं ने अपनी बेटी के साथ लोअर गंग नहर में कूद कर जान दे दी थी। सोमवार को उनकी लाशें पुलिस ने बरामद कर ली है।23 जनवरी को क्षेत्र के गांव सिंगनी निवासी छह बच्चों की मां चंदा पत्नी मिथलेश नुनेरे ग्रह क्लेश के कारण अपनी पांच साल की बच्ची को साथ लेकर रायहार के पुल से नहर में कूद गई थी।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )मैनपुरी : ( सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-1 फरवरी – 2022 मंगलवार ।
मैनपुरी मां बेटी के साथ लोअर गंगनहर से बरामद मैनपुरी जनपद के किशनी ग्रह क्लेश से परेशान एक सप्ताह पूर्व माॅं ने अपनी बेटी के साथ लोअर गंग नहर में कूद कर जान दे दी थी। सोमवार को उनकी लाशें पुलिस ने बरामद कर ली है।23 जनवरी को क्षेत्र के गांव सिंगनी निवासी छह बच्चों की मां चंदा पत्नी मिथलेश नुनेरे ग्रह क्लेश के कारण अपनी पांच साल की बच्ची को साथ लेकर रायहार के पुल से नहर में कूद गई थी। सूचना पर पुलिस भी गई थी। सूचना पर पुलिस भी गई थी पर मां बेटी का कोई सुराग नहीं लगा था।कई दिनों तक गोताखोरों के माध्यम से लाशों का का पता लगाने का प्रयास किया भी किया था पर उसे सफलता नहीं मिली। सोमवार को गंगा नहर में पानी कम होने से दोनों की लाशें ढंढोस पुल के पास पानी में तैरती मिल गई ।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |