विकासखंड स्तर खेलकूद प्रतियोगिता 28 व 29 जनवरी को कुंभी गोला ब्लॉक के ग्राम मूडा विष्णु में संपन्न हुई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विकासखंड स्तर खेलकूद प्रतियोगिता 28 व 29 जनवरी को कुंभी गोला ब्लॉक के ग्राम मूडा विष्णु में संपन्न हुई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

विकासखंड स्तर खेलकूद प्रतियोगिता 28 व 29 जनवरी को कुंभी गोला ब्लॉक के ग्राम मूडा विष्णु में संपन्न हुई
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के प्रति दो दिवसीय विकासखंड स्तर खेलकूद प्रतियोगिता 28 व 29 जनवरी को कुंभी गोला ब्लॉक के ग्राम मूडा विष्णु में संपन्न हुई l

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )कुंभी गोला : ( महताब अंसारी – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-2 फरवरी – 2022 बुधवार ।

जिसमें 600 मी. दौड़ बालक वर्ग में शोभित प्रथम, अंकित द्वितीय, अजय कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया वही 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकुर वर्मा प्रथम, आरिफ द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए वही 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग अनुष्का प्रथम, सोनी द्वितीय, काजल तृतीय स्थान प्राप्त किए वही डिस्क थ्रो में आरिज खा प्रथम, नाजिम द्वितीय, मोहम्मद अशफाक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ भाला फेंक में विशाल वर्मा प्रथम, हिमांशु वर्मा द्वितीय, अखिलेश तृतीय स्थान पर रहे साइकिल रेस में शांतनु प्रथम, आंशिक द्वितीय, अनुज तृतीय स्थान प्राप्त किए लंबी कूद प्रतियोगिता में भूरा प्रथम, फरजान द्वितीय, राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे।ऊंची कूद प्रतियोगिता में दानिश प्रथम, अरुण द्वितीय, मलिक तृतीय स्थान प्राप्त किए वहीं बाली बाल प्रतियोगिता में हैदराबाद विजेता व अजान उपविजेता रही कबड्डी प्रतियोगिता में घरथनिया विजेता एवं मुड़ा विष्णु उपविजेता रही इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गोला के समाजसेवी ग्रुप टीम पैग़ाम ए इंसानियत के श्री रजी अहमद जी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर श्री रिजवान अहमद जी, श्री मतीन अहमद जी, श्री मुजस्सिम खान जी, श्री मोहम्मद अशफाक जी और श्री गुफरान अंसारी जी सेवानिवृत्त अध्यापक श्री बाबूराम वर्मा जी उपस्थित रहेl जिसमे टीम पैग़ाम ए इंसानियत के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मैडल🏅 पहनाकर और प्रोत्साहन राशि देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया जिसमे निर्णायक के रूप में श्री मोहम्मद अनवर अहमद जी व नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संदीप कुमार वर्मा व कीर्ति वर्मा उपस्थित रहे l कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान श्री श्याम देव वर्मा जी एवं युवा मंडल के सदस्य गुफरान , अशफाक अखिलेश ,विशाल, विनय ,निलेश वर्मा ,हिमांशु वर्मा आदि का सहयोग लगातार बना रहा l

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!