अयोध्या शीत लहर के बढ़ती हवा में लगी आग, पूरा छप्पर का घर जलकर हुआ राख
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या शीत लहर के बढ़ती हवा में लगी आग, पूरा छप्पर का घर जलकर हुआ राख
अमानीगंज -अयोध्या विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत अमावासूफी में आज दोपहर तेज हवा में लगी भीषण आग दो आशियाने जलकर हुये राख अज्ञात कारणों से लगी आग का कोई पता नहीं चल सका जब तक परिजन व ग्रामवासी कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया और जलाकर राख कर दिया परिजनों के पास तन पर बच्चें कपड़े के शिवाय और कुछ शेष नहीं बचा ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत अमावासूफी गांव का मामला भग्गल रैदास और धर्मेंद्र कोरी का घर जलकर राख हो गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )अयोध्या : (गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 फरवरी – 2022 गुरुवार ।
अमानीगंज -अयोध्या विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत अमावासूफी में आज दोपहर तेज हवा में लगी भीषण आग दो आशियाने जलकर हुये राख अज्ञात कारणों से लगी आग का कोई पता नहीं चल सका जब तक परिजन व ग्रामवासी कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया और जलाकर राख कर दिया परिजनों के पास तन पर बच्चें कपड़े के शिवाय और कुछ शेष नहीं बचा ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत अमावासूफी गांव का मामला भग्गल रैदास और धर्मेंद्र कोरी का घर जलकर राख हो गया। सामान जला,बकरी झुलसी किशनी ग्रामसभा फरैंजी के गांव हिम्मतपुर निवासी राजकुमार पुत्र जहानसिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार की दोपहर उनकी भाभी मुन्नीदेवी पत्नी सतेन्द्र उर्फ करू ने उनके कन्डे बिखेर दिये। इसके बाद उनकी झोपडी में आग लगा दी। आग लगने से उसमें रखी चारपाई,बिस्तर,कपडे आदि तो जल ही गये वल्कि एक बकरी भी झुलस गई। जब उन्होंने कहासुनी की तो भाई,भाभी तथा भतीजी कु0 रश्मि ने उनके साथ गालीगलोज की और मारपीट को आमादा होगये गांव के लोगों ने आकर बचाया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |