बागपत केडवा बिनौली मार्ग पर पानी भरने से हुआ कीचड़ लोगो का निकलना मुश्किल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बागपत केडवा बिनौली मार्ग पर पानी भरने से हुआ कीचड़ लोगो का निकलना मुश्किल
बागपत: केडवा बिनौली मार्ग पर पानी भरने से हुआ कीचड़ लोगो का निकलना मुश्किल अमीर नगर सराय केडवा मार्ग पर गड़ो में पानीव कीचड़ हो गया लोगो का निकलना मुश्किल कीचड़ के कारण आये दिन लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं मार्ग का पीएमजीसवाई को के तहद टेंडर के बाबजूद दो साल से निर्माण सुरु नही किया ग्रामीणों ने अधिकारियों से मार्ग का निर्माण सुरु न करने पर ठेकेदार के खिलाफ करहवाहि व समस्या का जल्द समाधान करने की बात कहीमार्ग की सबसे ज्यादा हालत खराब हजुराबाद गढ़ी में है कीचड़ के कारण लोगो का निकलना मुश्किल हो गया लोगो का कहना है कि जल्द रास्ते का निर्माण किया जाये योगेश शर्मा किसान ने बताया कि रास्ते की 10 वर्ष से मरमत नही हुई आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जल्द रास्ते का निर्माण किया जाए।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बागपत : (मनोज कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 फरवरी – 2022 शुक्रवार ।
बागपत: केडवा बिनौली मार्ग पर पानी भरने से हुआ कीचड़ लोगो का निकलना मुश्किल अमीर नगर सराय केडवा मार्ग पर गड़ो में पानीव कीचड़ हो गया लोगो का निकलना मुश्किल कीचड़ के कारण आये दिन लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं मार्ग का पीएमजीसवाई को के तहद टेंडर के बाबजूद दो साल से निर्माण सुरु नही किया ग्रामीणों ने अधिकारियों से मार्ग का निर्माण सुरु न करने पर ठेकेदार के खिलाफ करहवाहि व समस्या का जल्द समाधान करने की बात कहीमार्ग की सबसे ज्यादा हालत खराब हजुराबाद गढ़ी में है कीचड़ के कारण लोगो का निकलना मुश्किल हो गया लोगो का कहना है कि जल्द रास्ते का निर्माण किया जाये योगेश शर्मा किसान ने बताया कि रास्ते की 10 वर्ष से मरमत नही हुई आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जल्द रास्ते का निर्माण किया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |