सिद्धार्थ नगर मैं चुनाव आचार संहिता का उड़ाया जा रहा है धज्जियां – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थ नगर मैं चुनाव आचार संहिता का उड़ाया जा रहा है धज्जियां

1 min read
😊 Please Share This News 😊

सिद्धार्थ नगर मैं चुनाव आचार संहिता का उड़ाया जा रहा है धज्जियां 

सिद्धार्थ नगर मैं चुनाव आचार संहिता का उड़ाया जा रहा है धज्जियां ताजा मामला है डुमरियागंज विधानसभा306 क्षेत्र व डुमरियागंज बांसी रोड के औराताल का पुराने स्टेट बैंक औराताल के बगल का सीधा सीधा उड़ाया जा रहा है निर्वाचन आयोग का माखौल जबकि यू पी में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक समय बीत गया और अभी तक जिम्मेदारों द्वारा नहीं मिटाया गया आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू वाला . वाल पेंटिंग् वाल पेंटिंग् में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है यू पी में भी केजरीवाल और जबकि आज दिनांक 04/02/2022 से जनपद के पाचों विधानसभा में शुरू होना है नामांकन पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट में चल रही है नामांकन की तैयारी आज डी एम श्री दीपक मीणा ने लिया तैयारियों का जायजा दुल्हन की तरह सजाया गया है कलेक्ट्रेट को।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )सिद्धार्थ नगर : (मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 फरवरी – 2022 शुक्रवार ।

सिद्धार्थ नगर मैं चुनाव आचार संहिता का उड़ाया जा रहा है धज्जियां ताजा मामला है डुमरियागंज विधानसभा306 क्षेत्र व डुमरियागंज बांसी रोड के औराताल का पुराने स्टेट बैंक औराताल के बगल का सीधा सीधा उड़ाया जा रहा है निर्वाचन आयोग का माखौल जबकि यू पी में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक समय बीत गया और अभी तक जिम्मेदारों द्वारा नहीं मिटाया गया आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू वाला . वाल पेंटिंग् वाल पेंटिंग् में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है यू पी में भी केजरीवाल और जबकि आज दिनांक 04/02/2022 से जनपद के पाचों विधानसभा में शुरू होना है नामांकन पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट में चल रही है नामांकन की तैयारी आज डी एम श्री दीपक मीणा ने लिया तैयारियों का जायजा दुल्हन की तरह सजाया गया है कलेक्ट्रेट को।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!