गाजियाबाद जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, गृहमंत्री ने जताया आभार कहा 10 फरवरी को नंदकिशोर गुर्जर को बनाएं विजयी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
गाजियाबाद जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, गृहमंत्री ने जताया आभार कहा 10 फरवरी को नंदकिशोर गुर्जर को बनाएं विजयी
लोनी में जमकर गरजे गृहमंत्री अमित शाह, साधा विपक्ष पर निशाना, कहा अखिलेश यादव को चर्चा करनी है तो आ जाए लोनी चोराहा, जवाब देने के लिए हमारा विधायक (नंदकिशोर गुर्जर) ही काफी है जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, गृहमंत्री ने जताया आभार कहा 10 फरवरी को नंदकिशोर गुर्जर को बनाएं विजयी लोनी में आयोजित जनसभा में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जमकर गरजे। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गुह मंत्री लोनी मेन बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )गाजियाबाद : (मोनू सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 फरवरी – 2022 शुक्रवार ।
इससे पहले गृहमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह के आगमन को लेकर लोनी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने स्वंय जनसभा को सफल बनाने के लिए कमान संभाल रखी थी जिसका असर देखने को मिला और मैदान खचाखच भरा होने के बावजूद लोग छतों और दिल्ली सहारनपुर मार्ग और लोनी भोपुरा मार्ग पर खड़े होकर गृहमंत्री का भाषण सुनते नजर आए। ‘‘लोनीवासियों को दिया भरोसा, माफियाओं और गुंडो से डरने की नहीं है जरूरत, कहा पास ही दिल्ली में रहता हूं मैं’’गुरूवार को लोनी में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर 3ः15 पर कटैया मैदान में उतरा जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प देकर स्वागत किया। सड़क मार्ग से केंद्रीय गृहमंत्री सीधे जनसभा स्थल पहुंचे। मंच पर उपस्थिति केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, भाजपा नेता व क्षेत्रीय प्रभारी कैप्टन अभिमन्यू, भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधानसभा प्रभारी अरूण वशिष्ठ आदि ने बड़ी माला से स्वागत किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय गृहमंत्री को गदा भेंट कर लोनी आगमन पर स्वागत और अभिनंदन किया। मंच संचालन पूर्व विधायक रूप चौधरी ने किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने कहा यह लोनी के लिए सौभाग्य की बात है कि लोनी की पावन धरा पर देश को अखंड बनाने वाले गृहमंत्री का आगमन हुआ। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने देर रात गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा मचाए गए उत्पात पर निशाना साधते हुए कहा 10 मार्च के बाद यह गरमी शांत हो जाएगी। लोनी की जनता मन बना चुकी है कि भाजपा प्रदेश में 350 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएगी। एक समय में अपराध का गढ़ और मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर आज लोनी विकास के पथ पर अग्रसित है। यह विकास की यात्रा जारी रहे इसलिए जरूरी है कि पुनः आप अपना आशीर्वाद प्रदान कर लोनी के विकास को बंधक बनाने वाले लोगों की जमानत जब्त करें। वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में आज लोनी का विकास सुनिश्चित हुआ है और आगे भी यह जारी रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण की शुरूआत करते हुए लोनी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर को प्रणाम करते हुए कहा पवित्र भूमि के दुर्गा मंदिर को प्रणाम करता हूं। चाहे आक्रांता तेमुर लंग के सामने लड़ना हो या अंग्रेजों के सामने लड़ना हो इस भूमि ने सदैव राष्ट्रहित में लड़ाई लड़ी है। मैं रामप्यारी गुर्जरी को याद कर नमन करता हूं जिन वीरांगना के नेतृत्व के कारण तैमूर लंग को वापिस जाना पड़ा। तैमुर लंग को लोनी के वीर गुर्जरों के मारे गए भाले से मृत्यु हुई थी। सम्राट मिहिर भोज को मैं प्रणाम करता हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा 2022 का चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के माफियाओं को चुन-चुन कर समाप्त करने का चुनाव है। यह चुनाव मोदी और योगी जी के नेतृव में युवाओं और 15 करोड़ वासियों के जीवन में उजियारा लाने का चुनाव है। ‘सपा गठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा लोनी में मचाए गए उपद्रव पर गृहमंत्री ने दी नसीहत, कहा, आपे और घर में रहे, यह भाजपा की सरकार हैःबुधवार रात्रि गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा लोनी में उप्रदव करने पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा अभी नामांकन के बाद अखिलेश यादव आए है और उनके गुंडे उपद्रव मचा रहे है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपने आपे में रहिएगा अपने घर में रहिएगा यह भाजपा की सरकार है। भाजपा की सरकार और योगी जी की सरकार ने माफियाओं को चुन-चुन कर यूपी से बाहर भेजने का कार्य किया है। लोनी में माफिया तीन जगह पर दिखाई पड़ता है माफिया एक तो यूपी से बाहर है एक जेल में या फिर सपा के प्रत्याशियों की सूची में है। हमें जाति और क्षेत्र पर नहीं मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ और सबका विकास के साथ विकास करना है। मैं लोनी वालों को कहने आया हूं कि डरिएगा नहीं मैं दिल्ली में ही बैठा हूं। योगी राज में अपराध में भारी कमी आई है। अखिलेश बाबू आपको चर्चा करनी है तो लोनी के चौराहे पर आ जाओ हमारा विधायक (नंदकिशोर गुर्जर) आपको जवाब दे देगा। आप क्या कानून और व्यवस्था की बात करते हो। सपा के सरकार में लोनी में बिजली रानी तक नहीं आती थी। सपा और बसपा वाले आए तो पूछना क्यों अपने वोट बैंक के लिए धारा 370 का विरोध कर रहे थे। पाकिस्तान से पिछले 10 साल में कांग्रेस सरकार के दौरान आलिया, मालिया, जमालिया आकर आतंकवादी हमला करके चले जाते थे, आज करारा जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील करते हुए जनता से सवाल किया आप लोग नंदकिशोर गुर्जर को जीताओगे क्या? मोदी जी और योगी जी के हाथ मजबूत करोगे क्या? जनता ने एक स्वर में गृहमंत्री को किया आश्वस्त कहा प्रचंड बहुमत से विजयी होंगे नंदकिशोर गुर्जर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |