चन्दौली 03 फरवरी 2022 प्राप्त परिणाम में 30 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
चन्दौली 03 फरवरी 2022 प्राप्त परिणाम में 30 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ
चन्दौली/03 फरवरी 2022 प्राप्त परिणाम में 30 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। इनमें से 13 महिला, 14 पुरूष व 3 बालक है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में 04 बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के, 03 चहनियां ब्लाक के, 05 चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के, 08 चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के, 01 धानापुर ब्लाक के, 04 डी.डी.यू. नगर के, 02 सकलडीहा ब्लाक के व 02 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)चन्दौली : (प्रशान्त बंटी – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-4 फरवरी – 2022 शुक्रवार ।
चन्दौली/03 फरवरी 2022 प्राप्त परिणाम में 30 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। इनमें से 13 महिला, 14 पुरूष व 3 बालक है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में 04 बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के, 03 चहनियां ब्लाक के, 05 चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के, 08 चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के, 01 धानापुर ब्लाक के, 04 डी.डी.यू. नगर के, 02 सकलडीहा ब्लाक के व 02 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले है।01 व्यक्ति मिर्जापुर से सम्बन्धित है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज 05 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1701 नमूने संग्रहित किये गए। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 17696 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 185 है। अब तक 17141 स्वस्थ्य हो चुके है।जनपद- चन्दौली (मुगलसराय, पं० दीनदयाल उपाध्याय)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |