फिरोजाबाद सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कोटला चुंगी चौराहे से नगला बरी चौराहे तक मतदाता जागरूकता की निकाली टोली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
फिरोजाबाद सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कोटला चुंगी चौराहे से नगला बरी चौराहे तक मतदाता जागरूकता की निकाली टोली
फिरोजाबाद मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कोटला चुंगी चौराहे से नगला बरी चौराहे तक मतदाता जागरूकता की निकाली टोली। ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने वाला है इसके मद्देनजर रखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)फिरोजाबाद : (आर पी सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-5 फरवरी – 2022 शनिवार ।
फिरोजाबाद मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कोटला चुंगी चौराहे से नगला बरी चौराहे तक मतदाता जागरूकता की निकाली टोली। ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने वाला है इसके मद्देनजर रखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपस्थित नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान कराने कि अपील की। उपस्थित नागरिकों ने कहा कि हम भी मतदान करेंगे एवं घर की महिलाओं को भी बूथ तक लेकर जाएंगे। हिमांशु शर्मा ने कहां कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शहर एवं गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। तथा मतदान द्वारा ही प्रत्येक नागरिक को देश के प्रतिनिधि का चुनाव करने का अधिकार प्राप्त होता है वोट डालना ना केवल हमारा संवैधानिक अधिकार है बल्कि हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है हम सभी को अपने संवैधानिक अधिकार का महत्व को समझना चाहिए मतदान की प्रजातंत्र की आधारशिला है मतदान के द्वारा ही प्रजातांत्रिक व्यवस्था को एक सुदृढ़ आधार प्रदान किया जा सकता है देश के प्रत्येक नागरिक को लास्ट व आम आदमी की प्रकृति को ध्यान में रखकर अपना प्रतिनिधि चुनने के पूर्ण अधिकार हैं। टोली में ईएलसी क्लब के सदस्य ने कहा कि “लोकतंत्र का यह आधार वोट ना जाए कोई बेकार “हम सब ने यह ठाना है वोट डालने जरूर जाना है नारों के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम में शिवम शर्मा,पंकज कुमार,मोनू शर्मा,करन,शिवम कुमार,शिव कुमार,प्रवीन,मोहित आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |