अमांपुर में युवक को शराब पिलाने के बाद गोली मारकर हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र संपादक मुकेश भारती -9161507983
कासगंज ( ब्यूरो चीफ रिपोर्टर, – रवीश कुमार )मो0 9105864124
अमांपुर में युवक को शराब पिलाने के बाद गोली मारकर हत्या परिजनों ने घर से बुलाकर हत्या करने का लगाया आरोप
मृतक के पास से एक तमंचा कारतूस के अलावा पास में पडे मिले शराब के क्वाटर और गिलासएंकर-कासगंज। जनपद के अमांपुर नगर पंचायत में पानी की टंकी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। युवक की शिनाख्त अमांपुर कस्बा निवासी अनिल के रूप में हुई। परिजनों ने दो अज्ञात लोगों पर घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।खून से लथपथ पडा शव और शव के पास मिले छह प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास, नमकीन के पाऊच और दारू के खाली पडे क्वाटर, कोलड्रिंक तमंचा कारतूस कहीं कहीं न कहीं हत्या की चीख चीख कर गवाई दे रहे हैं। मृतक युवक की शिनाख्त अमांपुर थाना कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी अनिल
पुत्र डा. खेमकरन के रूप के रूप में हुई।मृतक युवक के चाचा राजकुमार के मुताबिक अनिल घर पर रात्रि के नौ बजे सौ रहा था, तभी दो लडके बाइक पर सवार होकर आये और उसे बिठाकर ले गये। पानी की टंकी के नीचे बैठकर सभी ने दारू पी और उसकी कनपटी पर रखकर गोली मार दी। जिससे अनिल की मौत हो गई।सुबह शव मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियो के साथ पुलिस और डाँग स्क्वाइट टीम , फोरेंसिक टीम पहुंच गई, पुलिस टीम ने कई साक्ष्यो को इकठठा कर घटना की वास्तविक हकीकत की खोजबीन शुरू कर दी है।बाइट- राजकुमार मृतक का चाचा।इस मामले में एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पानी की टंकी के पास 26 वर्षीय अनिल शाक्य की बोडी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |