अयोध्या जिले में रामलला मंदिर के परिसर में धूमधाम से मनाया गयी वसंत पंचमी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या जिले में रामलला मंदिर के परिसर में धूमधाम से मनाया गयी वसंत पंचमी
अयोध्या जिले में रामलला मंदिर के परिसर में धूमधाम से मनाया गयी वसंत पंचमी मंदिर में विराजमान रामलला को कराए गए नवीन वस्त्र धारण।लगा 56 भोग व्यंजन की परोसी गई थाली।बसंत पंचमी के मौके पर रामलला ने धारण किया स्वर्ण मुकुट।रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने रामलला को लगाया 56 व्यंजनों का भोग।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 फरवरी – 2022 सोमवार ।
अयोध्या जिले में रामलला मंदिर के परिसर में धूमधाम से मनाया गयी वसंत पंचमी मंदिर में विराजमान रामलला को कराए गए नवीन वस्त्र धारण।लगा 56 भोग व्यंजन की परोसी गई थाली।बसंत पंचमी के मौके पर रामलला ने धारण किया स्वर्ण मुकुट।रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने रामलला को लगाया 56 व्यंजनों का भोग। दिल्ली के एक श्रद्धालु ने रामलला को अर्पण किया था छप्पन भोग।रामलला का भोग प्रसाद श्रद्धालु,रामलला के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल और निर्माण कार्य में लगे लोगों के बीच किया गया वितरित। आजसे ऋतु के राजा बसंत का हुआ है आगमन।आज मां सरस्वती की भी पूजा हुई ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |