फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुजाता गौतम पत्नी स्व 0 लवकुश ने अपने पति को मारपीट कर हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुजाता गौतम पत्नी स्व 0 लवकुश ने अपने पति को मारपीट कर हत्या
खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुजाता गौतम पत्नी स्व 0 लवकुश ने अपने पति को मारपीट कर हत्या कर छोड़कर चले जाने वालों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग किया। खागा तहसील क्षेत्र सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुजाता पत्नी स्वा 0 लवकुश ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 5 फरवरी 2022 को शायम समय लगभग 7 बजे गांव से राजाराम पुत्र स्वर्गीय सीताराम प्रजापति के बेटे हेमचंद्र की शाली में हथगाम थाना के सेमरहा गांव गये थे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)फतेहपुर : ( जितेन्द्र कुमार मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 फरवरी – 2022 सोमवार ।
खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुजाता गौतम पत्नी स्व 0 लवकुश ने अपने पति को मारपीट कर हत्या कर छोड़कर चले जाने वालों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग किया। खागा तहसील क्षेत्र सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुजाता पत्नी स्वा 0 लवकुश ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 5 फरवरी 2022 को शायम समय लगभग 7 बजे गांव से राजाराम पुत्र स्वर्गीय सीताराम प्रजापति के बेटे हेमचंद्र की शाली में हथगाम थाना के सेमरहा गांव गये थे। और रात 12:00 बजे तक वह वहां बारात में थे। आज तड़के 4:00 बजे गांव निवासी सुधीर पुत्र राजाराम हमारे घर आकर बताया कि तुम्हारा पति लव कुश बारात के नशे में गांव के बाहर खेत में पड़ा है। उसके वापस जाते ही गांव के ही नरेंद्र पुत्र जगदीश, रामबाबू पुत्र श्रीपाल, अरविंद पुत्र जगदीश व रमेश पुत्र रामबली मेरे पति को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर चले गए।हम पति के पास गये तो कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे।उस समय उनकी मौत हो चुकी थी। और इन्होंने बताया कि हमे पता है कि उपरोक्त लोगों ने ही हमारे पति को मार पीट कर मार डाला है।तथा इन्होंने बताया कि 3 पुत्र है गुलशन, अचल और 10 माह का बेटा सानू है ।और मृतक के बड़े भाई मूलचंद गौतम का सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |