कुशीनगर श्री रुद्र महायज्ञ का प्रारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
कुशीनगर श्री रुद्र महायज्ञ का प्रारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ
कुशीनगर । सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा खुदरा में आयोजित रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थिति भक्तजनों के जयकारे से पूरा क्षेत्र ही भक्ति मय हों गया । जानकारी हो कि रविवार को वरदानी बाबा खुदरा में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में 6 फरवरी से 16 फरवरी तक होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ कथा व्यास श्रीहरि नारायण तिवारी द्वारा कथा का रसपान करागे ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)
कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 फरवरी – 2022 सोमवार ।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से सुबह प्रारंभ हुआ और सरया शुकदेव पट्टी जीरो आडी से जल भरकर लतवा चट्टी होते हुए शिव मंदिर कथा परिसर पंडाल में वापस पहुँचा। कलश यात्रा जिस भी गांव व चौराहे से गुजरी वहां सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों की जयघोष से भक्तिमय हो गया। उक्त यज्ञ स्थल के बगल रात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान संजय मिश्रा, राधारमण पाण्डेय, ग्राम प्रधान लखीचंद प्रसाद, बाजी लाल गुप्ता, श्रीकांत पाण्डेय, डॉ देवेन्द्र मिश्रा, कामेशवरी राय, विरेन्द्र मिश्रा, प्रमोद मिश्रा,चनद्रिका राय,प्रदीप राय, राजेश राय,धर्मनाथ राय, सुदामा राय, मदनमोहन राय, अवधेश कुमार राय, अतुल राय, मितेश राय, अमरेश मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन के बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी धनंजय राय, अभिषेक राय, गोपीनाथ,दिवान बिजली सिंह, रितेश यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |