बहूजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बूथ जिताओ सरकार बनाओ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहूजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बूथ जिताओ सरकार बनाओ
दिनाँक 5.2.2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बहूजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बूथ जिताओ सरकार बनाओ के तर्ज पर ग्राम सभा भानपुरी खजुरिया तह०- पलिया जिला खीरी में श्री रामाप्रसाद मास्टर साहब जी के निवास पर बैठक आहूत की गई। इस बैठक में ग्राम सभा के सम्मानीत बहूजन समाज पार्टी के वरिष्ठ साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आपस में संवाद स्थापित कर बूथ जिताओ अभियान का संकल्प लिया गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)लखीमपुर खीरी : (विपिन कुमार सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 फरवरी – 2022 सोमवार ।
दिनाँक 5.2.2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बहूजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार बूथ जिताओ सरकार बनाओ के तर्ज पर ग्राम सभा भानपुरी खजुरिया तह०- पलिया जिला खीरी में श्री रामाप्रसाद मास्टर साहब जी के निवास पर बैठक आहूत की गई। इस बैठक में ग्राम सभा के सम्मानीत बहूजन समाज पार्टी के वरिष्ठ साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आपस में संवाद स्थापित कर बूथ जिताओ अभियान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बहूजन समाज के पलिया विधानसभा 137 के प्रत्याशी डा० जाकिर हुसैन साहब को जिताकर बहन कुमारी मायावती जी को प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का भी संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रामाप्रसाद मास्टर साहब ने की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से विजय बहादूर, कुतबुद्दीन अन्सारी,डा० उदयभान,तूफेल अहमद,ओमप्रकाश कनौजिया,खुबलाल मास्टर,अमित कुमार,सुबाष कुमार,कन्हैया कुमार,श्री किशुन,मनोज भारती,डा० एकलव्य साहब,श्रीदेव,संजय राव,छेदी भाई,अवधेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |