बरवर खीरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन पूजन किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बरवर खीरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन पूजन किया
बरवर खीरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन पूजन किया बरवर खीरी विद्यालय में प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज भौनापुर खीरी में बसन्त पंचमी का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिमसें विद्यालय प्रबंधक श्री संदीप वर्मा जी व प्रधानाचार्य एवं अध्यापक श्रीकांत जी रामकिशोर जी ललित जी व खिलेन्द्र वर्मा जी विपिन यादव जी अमित व प्रदीप जी धीरेन्द्र शुक्ला जी अविनाश बाजपेई एवं समस्त अध्यापक उपसिथत रहे सभी अध्यापको एवं बच्चों ने हवन में आहुतिया दी और कार्यक्रम सम्पन हुआ विद्यालय प्रबंधक जी ने बताया कहा कि बसंत मैन में नव उमंग एवं हृदय में सजलभाव को जगाता है नई आशाओं को जन्म देता है बसन्त पंचमी का पर्व बुद्धि विद्या और ज्ञान के द्वारा भौतिक एवं आध्यात्मिक प्रगति का पथ प्रशस्त करता है अतः यह पावन दिवस संकल्प का पर्व है मानवता के लिए जीने का पर्व है प्रकति के साथ एकाकार करने का उत्सव है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)बरवर खीरी : (एजाज अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 फरवरी – 2022 सोमवार ।
बरवर खीरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन पूजन किया बरवर खीरी विद्यालय में प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज भौनापुर खीरी में बसन्त पंचमी का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिमसें विद्यालय प्रबंधक श्री संदीप वर्मा जी व प्रधानाचार्य एवं अध्यापक श्रीकांत जी रामकिशोर जी ललित जी व खिलेन्द्र वर्मा जी विपिन यादव जी अमित व प्रदीप जी धीरेन्द्र शुक्ला जी अविनाश बाजपेई एवं समस्त अध्यापक उपसिथत रहे सभी अध्यापको एवं बच्चों ने हवन में आहुतिया दी और कार्यक्रम सम्पन हुआ विद्यालय प्रबंधक जी ने बताया कहा कि बसंत मैन में नव उमंग एवं हृदय में सजलभाव को जगाता है नई आशाओं को जन्म देता है बसन्त पंचमी का पर्व बुद्धि विद्या और ज्ञान के द्वारा भौतिक एवं आध्यात्मिक प्रगति का पथ प्रशस्त करता है अतः यह पावन दिवस संकल्प का पर्व है मानवता के लिए जीने का पर्व है प्रकति के साथ एकाकार करने का उत्सव है।
रफी अहमद वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित
गोला गोकरननाथ खीरी गोला नगर के वरिष्ठ पत्रकार रफी अहमद जोकि समाजसेवी भी है और पूर्व सभासद भी रह चुके हैं उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता लगन और मेहनत के कारण दैनिक लोकभारती संवाददाता की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए एडवोकेट ठाकुर प्रदीप सिंह (कुम्भी)ने रफी अहमद वरिष्ठ पत्रकार विशेष संवाददाता दैनिक लोकभारती अखबार जनपद लखीमपुर (खीरी) को शाल ओढ़ाकर तथा “रिपोर्टिंग माइक सेट” देकर सम्मानित किया, और शुभकामनाएं देते हुए एडवोकेट ठाकुर प्रदीप सिंह (कुम्भी) ने कहा कि ईश्वर आपको और आपके परिवार को सदैव खुश रहे और आप निरंतर ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होते रहे आप पत्रकारिता जगत में जनपद लखीमपुर खीरी का नाम रोशन करें यही हमारी प्रभु से कामना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |