मंडल स्तरीय स्वर्गीय निसार खान क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
अयोध्या:(फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
मंडल स्तरीय स्वर्गीय निसार खान क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत काजी सराय मे आयोजित हो रही मंडल स्तरीय स्वर्गीय निसार खान क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन , जिस फाइनल मैच में कैलपारा की टीम ने 15 ओवर का खेल खेलते हुए छह विकेट के नुकसान करके 170 अंक पाकर जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम हासिल किया तथा उपविजेता टीम भदरसा क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 15 ओवर की मैच में 10 विकेट के नुक़सान पर 146 रन हासिल कर हुए ऑल आउट उपविजेता का स्थान हासिल किया उप विजेता का खिताब हासिल किया,यह क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 16 जनवरी से शुरू होकर आज 7 फरवरी दोनों टीमों को रोमांचक प्रदर्शन के साथ हुआ समापन, विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 25000 की नकद धनराशि तथा उपविजेता टीम को 15000 की नगद धनराशि उपहार स्वरूप प्रदान की गई, मैन ऑफ द मैच सिरीज का खिताब विशाल सिंह ने अपने नाम हासिल किया, जिन्होंने 11 विकेट 50 रन हासिल कर 2000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, तथा मैन आफ द सिरीज शुरेश गुप्ता वैष्णवी चाइल्ड केयर द्वारा दिया गया ,क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक मण्डल प्रमुख विजय गौड़ प्रधान काजी सराय ने दोनों टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित, अच्छे दर्शक को मोबाइल फोन उपहार भी दिया गया ,और उसी दौरान दोनों टीमों के लिए उज्वल भविष्य की कामना भी किया,जिस मौके पर एंम्पायर मन्ने खान ,कादिर खान सहयोगी गण,अब्दुल कादिर, स्कोरर इस्माइन, अरकान खान ,आयोजक मंडल सदस्य सोहेल खान ,नसीम खान, अनस खान ,फिरोज ,जमशेद ,चीना भाई ,कमरुद्दीन ,कादर खान ,रिंकू यादव ने अहम योगदान दिया,जिस मौके पर लगभग दसों हजार की संख्या में तमाम दर्शकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक प्रदर्शन का उठाया लुत्फ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |