अयोध्या जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
अयोध्या:(फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


अयोध्या जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के
छठे दिन जनपद अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 22 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये। 271-रूदौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से रामचन्द्र यादव, मो0 शेख अफगन एआईएमआईएम, सबका दल यूनाईटेड पार्टी से राजकरन ने नामांकन जमा किया। 273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बाबा गोरखनाथ ने एक सेट में, बसपा से मीरा देवी ने 2 सेट में नामांकन किया, सपा से अवधेश प्रसाद ने 2 सेट में नामांकन जमा किया। इसी क्रम में 274-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से अमित सिंह चैहान,कांग्रेस पार्टी से अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से श्रीमती मधु द्विवेदी, अपना दल बलिहारी पार्टी से दिशा पटेल, आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार, निर्दल से कृष्ण कुमार दूबे, 275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से बसपा से रवि प्रकाश, कांग्रेस से श्रीमती रीता, पीस पार्टी से मो0इस्लाम, लोक जन शक्ति पार्टी से अरूण कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रमेश कुमार चौबे, जन अधिकार पार्टी से राजेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से संजय कुमार व भाजपा से वेद प्रकाश गुप्ता ने नामांकन जमा किया। 276-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक किसान मोर्चा से सविता पटेल, आम आदमी पार्टी से आलोक द्विवेदी ने नामांकन जमा किया। नामांकन प्रक्रिया 08 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से सभी नामांकन केन्द्रों में प्रारम्भ की जायेगी। पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी, नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर तथा अपर जिलाधिकारी नगर व नगर मजिस्टेट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!