नामांकन के बाद रुदौली में साफ हुई चुनावी तस्वीर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

नामांकन के बाद रुदौली में साफ हुई चुनावी तस्वीर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती )मो ० 9161507983
अयोध्या :गोपी नाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट


नामांकन के बाद रुदौली में साफ हुई चुनावी तस्वीर
हाथी पर सवार अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां कर सकते हैं बड़ा धमाल

रुदौली- अयोध्या
समाजवादी पार्टी की आंतरिक कलह और लंबी खींचतान के बाद अंततः आनंद सेन यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रुदौली विधानसभा से नामांकन किया उनके सामने भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक रहे रामचंद्र यादव जहां कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं वही अपनी सरलता कर्मठताशालीनता और सौम्यता के लिए जाने जाने वाले अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां नेआखिरी क्षण में बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर नामांकन दाखिल कर सबको चौंका दिया राजनीतिक पंडितों ने भी इस पर आश्चर्य व्यक्त किया है । रूदौली में सबसे अधिक दलित और मुस्लिम मतदाता ही हैं यदि रुश्दी मियां दलित और मुस्लिम कंबीनेशन को अपने साथ जोड़ने में सफल होते हैं ,तो रुदौली में बसपा का खाता खुल सकता है वहीं राजनीति के अन्य दोनों धुरंधरों के लिए कड़ी चुनौती पेश हो सकती है वैसे रामचंद्र यादव वहां के सेटिंग विधायक हैं और उनका एक अपना अलग जनाधार है हर जाति वर्ग में उनके समर्थक मौजूद हैं लेकिन यह भी कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि भारतीय जनता पार्टी में ही उनके विरोधियों की भरमार है ब्लाक प्रमुख सरबजीत सिंह का खेमा लगातार उनके विरोध पर उतारू है इसी तरह की चर्चाएं दूसरे ब्लॉक प्रमुख और पार्टी के अन्य नेताओं की ओर से भी देखने को मिल रही है भाजपाईयों की नाराजगी और धुरंधरों का ध्रुवीकरण रुश्दी मियां के पक्ष में हुआ तो उनका चुनाव सबसे मजबूत हो जाएगा और यदि भाजपा में वर्तमान विधायक का विरोधी खेमा आनंद सेन के साथ लगता है तो वो भी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे अब तक निर्णायक रहे यादव मतदाता इस बार गुटों में बंटे हुए नजर आएंगे क्योंकि मित्रसेन यादव के मानने वाले रुदौली में कम नहीं है और आनंदसेन यादव की भी अपनी रुदौली में जमीन है जहां से लोकसभा चुनाव में उन्होंने अच्छा मत प्राप्त किया था देखना होगा कि अब 10 मार्च को नतीजे क्या आते हैं वैसे पूरे जनपद में यदि कहीं त्रिकोणीय मुकाबला साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है तो वह रुदौली विधानसभा की सीट है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!