कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हैंडबाल पुरुष प्रतियोगिता में रूद्रपुर महाविद्यालय बना विजेता व एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी कॉलेज बना उप विजेता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती )मो ० 9161507983
रुद्रपुर :वसीम हुसैन- ब्यूरो रिपोर्ट
कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हैंडबाल पुरुष प्रतियोगिता में रूद्रपुर महाविद्यालय बना विजेता व एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी कॉलेज बना उप विजेता
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। आज दिनांक 8 फरवरी 2022 को 46वीं पीएससी हैंडबॉल ग्राउंड, रुद्रपुर में कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ उधम सिंह नगर एवं जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष गुलाब सिरोही ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अथिति ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ- साथ खेलों का महत्व बहुत बढ़ गया है। कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए अंदरूनी शक्ति बहुत जरूरी हो जाती है। किसी भी प्रतियोगिता का मकसद एकता और भाईचारा होना चाहिए। उक्त प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया। कि प्रतियोगिता में रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर, पाल कॉलेज हल्द्वानी, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी सहित चार टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और रामनगर महाविद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने 16 गोल एवं रामनगर कॉलेज 15 गोल के स्कोर से रोमांचित ढंग से हल्द्वानी ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रुद्रपुर महाविद्यालय एवं एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें रूद्रपुर 24 गोल एवं हल्द्वानी 11 गोल के साथ रूद्रपुर ने हल्द्वानी को खेल का शानदार प्रदर्शन कर शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। एवं इस दौरान पाल कॉलेज हल्द्वानी के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। प्रतियोगिता में रुद्रपुर महाविद्यालय विजेता एवं एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी उप विजेता रहा।प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि जिला टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर का अध्यक्ष डॉ. प्रेम मौर्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले और हारने वाले एक दूसरे के पूरक होते हैं। खेलों में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। खेल के दौरान मौका, वक्त और मनोबल का साथ पाने वाला विजयी हो जाता है। जीतने वाले की विजय तो हारने वाले की जय, यही खेल भावना है।साथ ही रुद्रपुर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि बेशक जीत के लिए पूरी निष्ठा एवं संकल्प जरूरी है, परंतु खेल प्रतियोगिता में मिली हार को दिल पर नहीं लेना चाहिए। मुख्य बात है- टीम भावना। आपसी मेलजोल एवं सौहार्द की भावना बनी रहनी चाहिए। खेल प्रतियोगिता का यह भी लक्ष्य होना चाहिए कि हम अपना आकलन स्वयं करें।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथिति डॉ. प्रेम मौर्य ने ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आगे डॉ. शर्मा ने बताया कि चयनित होने वाले खिलाड़ियों के नामों की सूची उनके महाविद्यालयों को भेज दी जाएगी, एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय हैंडबाल पुरुष टीम मार्च माह के प्रथम सप्ताह में चौधरी रणवीर सिंह युनिवर्सिटी, जिंद, हरियाणा द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका में गुलाम रजा, रघु रावत, अंकुश रौतेला, गौरव जोशी, राजेश कुमार सभी शामिल रहे।
इस मौके पर टीम मैनेजर लोकेश पांडेय (रूद्रपुर), रंजित मटियाली (रामनगर), श्याम मेवाड़ी (हल्द्वानी), महेश बिष्ट (पाल कॉलेज), ऋषि पाल भारती, इमरान सिद्धकी, मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |