खागा फतेहपुर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे वसंतोत्सव कार्यक्रम
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( संम्पदाक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
फतेहपुर : जितेन्द्र कुमार मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट
खागा फतेहपुर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे वसंतोत्सव कार्यक्रम
खागा (फतेहपुर)विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे वसंतोत्सव कार्यक्रम के तहत कस्बे के प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांती नगर खागा में उपस्थित बहनों के माध्यम से बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें केंद्र की बहन विमला जी एवं मातृशक्ति जिला संचालिका बहन शोभा अग्रवाल जी ने सरस्वती माता को पुष्प अर्जन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। खागा कस्बे के प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ऊं शान्ती नगर में उपस्थित बहनों के बीच ज्ञान की देवी मां शारदे के चरित्र चित्रण पर प्रकाश डालते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री डॉ शिव स्वरूप विश्वकर्मा ने बताया कि वसंतोत्सव का कार्यक्रम 5 फरवरी माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी से मनाया जाता है।जो 14 फरवरी तक सारे देश में मनाया जाएगा।इसे ऋतुराज बसंत भी कहते हैं। और इन्होंने बताया कि माता के सैकड़ों नाम है। जो निम्नवत है जैसे विद्या की देवी,गो,गिरा, वागीश, महाश्वेता भाषा,शारदा, काव्य प्रतिभा, हिन्दू देवी, ज्ञान की देवी, वीणा की देवी आदि यह देवी सभी का कल्याण करने वाली देवी है। तभी तो महाकवि कालिदास जैसे मंदबुद्धि वाले को भी स्मरण करने मात्र से ज्ञान देकर आदि कवि बना दिया। तथा युवाओं ने बताया कि उनका मूल मंत्र ॐ से लगी क्लीन महा सरस्वती देव्या नमः, और या देवी सर्वभूतेषु वृद्धि रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः माता रानी तुम छोटा बड़ा ऊंचा नीचा नहीं देखती सभी का कल्याण करती है। तथा से मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। क्योंकि यह सभी की मां है। इस मौके पर विहिप नगर कोषाध्यक्ष राजेश साहू, बजरंग दल नगर संयोजक रवि कुमार,रीना बहन, सुमन बहन, रंजना बहन, मंजू बहन, आरती बहन, पूजा बहन, सरोज बहन, सन्नो बहन, मिथलेश बहन,किरन बहन,शशी बहन,आशा बहन, प्रेमलता बहन, शैलेंद्र, चंदन ,विजय, रमेश,जगत सहित अन्य सैकड़ों बहन मौजूद रहे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार मौर्य
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |